ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप

Bihar Politics: नित्यानंद राय ने तेजस्वी को दिखाया आईना, पूछा- विदेशी घुसपैठियों के नाम कटने पर दर्द क्यों हो रहा है?

Bihar Politics: एसआईआर और वोट अधिकार यात्रा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा कि विदेशी घुसपैठियों के वोट कटने पर दर्द क्यों हो रहा है?

Bihar Politics

15-Aug-2025 02:59 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में एसआईआर को लेकर मचे घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारवासियों के नाम लंबा चौड़ा पत्र लिखा और वोट की आजादी पर सवाल उठाए। तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पत्र के जरिए दिया है और उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की है।


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक्स पर लिखा, “तेजस्वी यादव जी,  नेता प्रतिपक्ष बिहार आपसे विनम्र अनुरोध है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के लोगों को गुमराह करने की आप कोशिश ना करें.. बिहार की जनता आपकी हकीकत को भली भांति जानती भी है और समझती भी है..


आप जिस लोकतंत्र की बात करते हैं इसका गवाह बिहार के 13 करोड लोग हैं लालू यादव जी ने किस तरह लोकतंत्र के नाम पर, चुनाव के नाम पर मत पेटियों को लूटवाने का काम करते थे वह पूरा बिहार जानता है और देश जानता है ...तेजस्वी यादव जी राजद के शासनकाल में आपके पूज्य पिताजी जी ने गुंडाराज के जरिए लोकतंत्र को  बंधक बना लिया था.. गिरवी रख लिया था.. बूथ कब्जा करने की जिस संस्कृति को आप लोगो ने शिष्टाचार बनाकर 15 साल तक सत्ता हासिल की उस लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी जरा रोशनी डालने की कोशिश कीजिए...


 बिहार के लोग आज भी कांप जाते हैं इस बात की कल्पना करके जो दौर लोगो ने 1990 से 2005 के बीच राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में देखा है कि किस तरह से सत्ता का खुले तौर पर उल्लंघन, अपराधियों के साथ आपकी प्रशासन व्यवस्था खड़ी होती थी ।किस तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का चीर हरण होता था उससे पूरा बिहार परिचित है ..आप बिहार के लोगों को गुमराह करने की जो कोशिश कर रहे हैं उसमें आपको कामयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि आपके हकीकत को पूरा बिहार बेहतर तरीके से समझ भी रहा है और देख भी रहा है...


आप राहुल गांधी जी के साथ 'वोट अधिकार यात्रा' निकालिए लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं राहुल गांधी जी से पूरा देश जानना चाहता है कि कृपया करके यह बताएं कि 1951 -52 यानी देश में जो पहला चुनाव हुआ था उस समय से लेकर कांग्रेस के शासनकाल में जो भी चुनाव हुए हैं उसमें किस तरह से धांधली हुई है किस तरह से वोट चोरी हुई है उसके बारे में भी वोट अधिकार यात्रा के दौरान जरूर बताएं ..वह यह भी बताने की कृपा करें कि किस तरह से 1951 52 में देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चुनाव में गड़बड़ी की गई और यह काम कांग्रेस की सरकार ने किया इसके बारे में भी देश के लोगों को बताएं...


राहुल गांधी जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी पार्टी कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में बिहार में कभी भी  गरीबों को, पिछड़ों को , वंचितों को वोट के अधिकार से हमेशा दूर रखा गया था क्यों? इसका जवाब बिहार की जनता को 'वोट अधिकार यात्रा' के जरिए जरूर दें..


मैं   राहुल गांधी और तेजस्वी जी से पूछना चाहता हूं की क्या विदेशी घुसपैठियों को, रोहिंग्या बांग्लादेशी को देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार है? अगर शामिल होने का अधिकार है तो इसका जवाब दें कि क्यों और किस लिए? SIR के माध्यम से विदेशी घुसपैठियों के वोट को काटा जा रहा है तो इसका विरोध क्यों? बिहार के 13 करोड़ जनता और देश के 140 करोड़ नागरिक इसका जवाब चाहते हैं...INDI गठबंधन के लोग लोगों को गुमराह करने की बजाय हकीकत का जवाब दे...”.