ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला BIHAR ELECTION : जेपी नड्डा का RJD पर हमला, कहा- ‘बिहार भय और अपहरण से निकलकर विकास की राह पर’ Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक Special Intensive Revision: बिहार के बाद पूरे देश में SIR कराने की तैयारी, इस राज्य में चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, लग्जरी लाइफस्टाइल पर टिकी सबकी नजरें

Bihar Politics: नीतीश सरकार की कैबिनेट में परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह – ये तीनों महिला नेता न सिर्फ राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं

नीतीश कैबिनेट महिला मंत्री संपत्ति

13-Sep-2025 02:05 PM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक हैं और इस बार का चुनावी मौसम केवल राजनीतिक गठबंधन और जनसभाओं तक सीमित नहीं है। नेताओं की संपत्ति और उनके आलीशान जीवनशैली पर भी जनता की पैनी नजरें टिकी हुई हैं। अक्सर कहा जाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, लेकिन हकीकत यह भी है कि कई नेता अपनी आर्थिक हैसियत के कारण सत्ता के गलियारों में अलग पहचान रखते हैं। खासकर नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल महिला मंत्री इस मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनकी संपत्ति, प्रॉपर्टी, गाड़ियों और हथियारों का कलेक्शन देखकर कोई भी चौंक सकता है।


नीतीश सरकार की कैबिनेट में परिवहन मंत्री शीला कुमारी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह – ये तीनों महिला नेता न सिर्फ राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत स्थिति में खड़ी हैं। इनके पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, सोना-चांदी, बैंक बैलेंस और यहां तक कि हथियार भी दर्ज हैं। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे और ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी संपत्ति पिछले चुनावों के मुकाबले लगातार बढ़ती रही है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन महिला मंत्रियों की पूरी डिटेल।



बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी को नीतीश कैबिनेट की सबसे अमीर महिला मंत्री माना जाता है। इनके पास कुल संपत्ति: 6 करोड़ 9 लाख रुपये से ज्यादा है। इनके ऊपर कर्ज (लोन) शून्य है  यानी उनके ऊपर एक भी रुपये का बोझ नहीं। अलग-अलग खातों में 7 से 10 लाख रुपये जमा।शीला कुमारी की कुल संपत्ति में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं।


बिहार की पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन मंत्री रेणु देवी बिहार की दूसरी सबसे अमीर महिला मंत्री हैं। रेणु देवी की संपत्ति में नकद और बैंक बैलेंस दोनों शामिल हैं। इनकी कुल चल और अचल संपत्ति 3 करोड़ 69 लाख है। इनपर देनदारियां यानी कर्जा 14 लाख 90 हजार रुपये का है। रेणु देवी के पास 8.35 लाख रुपये नकद और बैंक खाते में लगभग 8.39 हजार रुपये जमा हैं। गाड़ियों के शौक में भी वे पीछे नहीं हैं-उनके पास एक इननोवा और एक स्कॉर्पियो कार है। सुरक्षा और शौक के लिहाज से उनके पास एक रायफल और एक पिस्टल भी दर्ज है। अचल संपत्तियों की बात करें तो रेणु देवी के नाम पर कोलकाता में एक प्लॉट, पटना में एक फ्लैट, पिपरा पकड़ी में सात अलग-अलग जगहों पर ज़मीन, और पटना के फुलवारीशरीफ में जमीन भी है।


 2015 के चुनावी हलफनामे में इनकी संपत्ति 2 करोड़ 45 लाख और 2010 के हलफनामे में इनकी संपत्ति 2 करोड़ 11 लाख थी। इधर, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी बिहार की तीसरी अमीर महिला मंत्री हैं। हालांकि कई रिपोर्ट में इनको बिहार की सबसे अमीर महिला मंत्री भी कहा जाता है क्योंकि ये लैविश लाइफ जीती हैं। इन्हें लग्जरी कारों का शौक है। इनकी कुल चल और अचल संपत्ति 2 करोड़ 53 लाख रुपये है। इन्होंने 61 लाख रुपये का लोन (कर्ज) भी ले रखा है। 



लेशी सिंह हथियारों की भी शौकीन हैं और उनके पास 0.315 बोर की एक राइफल, जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये है, साथ ही करीब 20 हजार रुपये कीमत की दोनाली बंदूक भी मौजूद है। लेशी सिंह गाड़ियों के शौक की भी वजह से जानी जाती हैं। वाहनों की बात करें तो लेशी सिंह के पास शानदार कलेक्शन है। उनके गैराज में एक फॉर्च्यूनर, बोलेरो और महिंद्रा रेक्सटॉन जैसी गाड़ियां खड़ी हैं, इसके अलावा उनके पास दो ट्रक भी दर्ज हैं। पटना के बिहार वेटेनरी कॉलेज परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लेशी सिंह ने 6.82 लाख रुपये जमा कर रखे हैं। इसके अलावा, एसबीआई की पूर्णिया बाजार शाखा में 31.47 लाख रुपये और एक्सिस बैंक, पूर्णिया में 39 हजार रुपये उनके खाते में मौजूद हैं।