पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
30-Apr-2024 05:05 PM
By First Bihar
PATNA : युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद का थीम र- से रंगदारी, ज- से जबरन और द- से दंगा है। रोहित सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के भविष्य को बर्बाद कर दिया। बिहार के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम राजद ने किया। उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें। बिहार में अब गुंडई की भाषा नहीं चलेगी।
युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में बोलने की हैसियत राजद, तेजस्वी यादव और उनके स्टेपनी को भी नहीं है। 4 जून को बिहार की जनता लालू-तेजस्वी और इंडी गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी। रोहित सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और उनके स्टेपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जिस तरह के अमर्यादित बयान दे रहे हैं, एक बिहारी होने के नाते हम इसकी घोर निंदा करते हैं। पूरा बिहार पीएम मोदी के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने बिहार और देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं। पीएम मोदी ने वह सभी काम करके दिखाया है जो आजतक किसी ने नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा देश और दुनियां के लोगों का सम्मान किया है। लेकिन जिस प्रकार से हाल के दिनों में राजद के राजकुमार तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके स्टेपनी जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह कही से उचित नहीं है। राजद का मतलब र- से रंगदारी, ज- से जबरन और द- से दंगा है। बिहार की जनता को 15 साल का शासनकाल याद है। राजद और उनके नेताओं को राहुल सिंह ने चेतावनी दी है कि वह भाषा की मर्यादा का ख्याल करें। बिहार वह भूमि है जिसने इंदिरा गांधी की हिटलरशाही का जवाब दिया है। बिहार वह भूमि है जिसने चाणक्य और चंद्रगुप्त को पैदा किया है। बिहार में गुंडई की भाषा अब नहीं चलेगी। जिस प्रकार की गुंडई की भाषा का प्रयोग राजद के लोग कर रहे हैं इसका खामियाजा उन्हें 4 जून को भुगतना पड़ेगा। इस दिन जनता अपना फैसला सुनाएगी।