ब्रेकिंग न्यूज़

Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस Bihar Politics: पटना में पुलिस एनकाउंटर पर आया मांझी का बयान, सुनकर गरम हो जाएंगे लालू-तेजस्वी Bihar Politics: पटना में पुलिस एनकाउंटर पर आया मांझी का बयान, सुनकर गरम हो जाएंगे लालू-तेजस्वी Bihar Crime News: भागलपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लगातार हो रही हत्याओं से सहमें जिले के लोग Bihar Politics: ‘सीएम नीतीश पूरी तरह से अलर्ट लेकिन बिहार पुलिस ही लचर है’ गोपाल मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल Bihar Politics: ‘सीएम नीतीश पूरी तरह से अलर्ट लेकिन बिहार पुलिस ही लचर है’ गोपाल मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल Bihar Rojgar Mela: पटना में 6 दिन मेगा रोजगार मेला, भाग लेंगी 70+ नामी कंपनियां Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पर JDU के समर्थन से बिहार के मुसलमान नाराज, MLA के बेटे रॉकी यादव को लोगों ने खदेड़ा Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पर JDU के समर्थन से बिहार के मुसलमान नाराज, MLA के बेटे रॉकी यादव को लोगों ने खदेड़ा

विलीन होने जा रही नीतीश की पार्टी, कुशवाहा पर विजय सिन्हा बोले- जिन्हें अपने पूर्वजों पर गर्व.. उनका स्वागत है

विलीन होने जा रही नीतीश की पार्टी, कुशवाहा पर विजय सिन्हा बोले- जिन्हें अपने पूर्वजों पर गर्व.. उनका स्वागत है

23-Jan-2023 01:07 PM

By First Bihar

PATNA: एक तरफ जहां महागठबंधन सरकार के मुख्य दल जेडीयू और आरजेडी के बीच मंत्रियों के बयानों को लेकर खींचतान जारी है वहीं दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से बढ़ी नजदीकी को लेकर जेडीयू के अंदर घमासान मचा हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछवाहा एक बार फिर जेडीयू का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर कह दिया है कि जिन लोगों को अपने पूर्वजों पर गर्व है और राष्ट्रवाद के साथ चलना चाहते हैं वैसे सभी लोगों का बीजेपी में स्वागत है। वहीं सीवान में जहरीली शराब से हुई पांच लोगों की मौत पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में हो रहे नरसंहार के लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं।


उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चा पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेडीयू पार्टी विलीन होने जा रही है और जल्दी ही उसका नामो निशान मिट जाएगा। कोई ताकत नहीं है कि वह अब जेडीयू को बचा ले। बिहार की जनता ने जिस जंगलराज वालों को 22 सीट पर लाकर विदा कर दिया था उससे गठबंधन कर नीतीश कुमार ने उसे जिंदा कर दिया। जिसका नतीजा है कि बिहार के अंदर अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। आज जिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं और जो अपराधियों की गोली के शिकार हो रहे हैं वे किसी एक समाज के लोग नहीं हैं। हर समाज के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का जनादेश नीतीश और तेजस्वी के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला था। नीतीश और तेजस्वी ने चोर दरवाजे से सत्ता में घुसकर जनादेश का अपमान करने का काम किया है। नीतीश कमार को चाहिए कि वे इस्तीफा देकर नए ढंग से चुनाव कराएं और तब जनता का जनादेश पाकर दिखाएं। जिस बिहार की जनता ने जंगलराज को हटाने का काम किया था वही जनता एक बार फिर गुंडाराज को भी हटाएगी। इसलिए जिन लोगों को अपने पूर्वजों पर गर्व है और राष्ट्रवाद के साथ चलना चाहते हैं वैसे सभी लोगों का बीजेपी में स्वागत है।


वहीं सीवान में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत पर विजय सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार ने छपरा में हुए शराबकांड के खिलाफ गंभीरता से पहल करती और प्रशासन में बैठे भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटा देती तो लोगों की जान नहीं गई होती। छपरा के एसपी के संरक्षण में शराब का खेल हो रहा है। हर थाना दारू और बालू के खेल में लगा हुआ है। सरकार के अधिकारी शराब कारोबारियों से मिले हुए हैं। सीवान में पहले भी जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी और फिर से वही घटना हुई है। 


विजय सिन्हा ने कहा कि अपने अहंकार को छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ितों की सहायता करें। गृह विभाग का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है और उनके भ्रष्ट पुलिस और प्रशासन के कारण बिहार में यह नरसंहार हो रहा है। बिहार में हो रहे नरसंहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। मुख्यमंत्री के बड़े भाई जातिय नरसंहार कराते थे और खुद नीतीश कुमार जहरीली शराब पिलाकर लोगों का नरसंहार करा रहे हैं। छपरा और सीवान में समाधान यात्रा करने गए थे तो क्या समीक्षा नहीं किए थे। ये आपकी विदाई यात्रा होगी, इसे कोई नहीं रोक सकता है।