India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा
10-Mar-2024 06:30 PM
By First Bihar
PATNA: लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर पंगा खड़ा कर रही भाजपा को चिराग पासवान ने खुले तौर पर ललकारा. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में बड़ी जनसभा कर चिराग पासवान ने कहा-मेरा गठबंधन और तालमेल सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. कोई अगर ये समझता है कि चिराग पासवान को तोड़ देगा और झुका देगा तो वह गलतफहमी में है. चिराग पासवान शेर का बच्चा है, वह न झुकने वाला है औऱ ना टूटने वाला है. यानि चिराग पासवान ने खुलेआम एलान कर दिया है कि अगर बीजेपी अपनी शर्तों पर सीटों का बंटवारा करना चाह रही है तो वह उन्हें मंजूर नहीं है.
सभा में बीजेपी या एनडीए का एक बार भी जिक्र नहीं
वैशाली की सभा में चिराग पासवान ने कहा कि मुझे न सत्ता का लोभ रहा है और ना मोह रहा है. आगे भी सत्ता के मोह में मैं कोई काम करने वाला नहीं हूं. चिराग पासवान का गठबंधन तालमेल सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. जनता के अलावा किसी और के साथ मेरा कोई कमिटमेंट नहीं है.
लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान किसी के आगे झुकता नहीं है, किसी को छलता नहीं है. चिराग पासवान को तोड़ने की लाख कोशिश की गई. लेकिन जो लोग सोचते हैं कि चिराग पासवान टूट जाएगा वो लोग भूल जाते है कि चिराग पासवान शेर का बेटा है. ना मैं टूटने वाला हूं और ना झुकने वाला हूं. चिराग पासवान ने अपनी जनसभा में एक बार फिर बीजेपी या एनडीए का नाम तक नहीं लिया.
बिहार सरकार पर तीखा हमला
चिराग पासवान ने बिहार की मौजूदा सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने जनसभा में कहा कि बिहार में कई सरकारें आयीं और कई सरकारें गयी. कई गठबंधन आये, कई गठबंधन गये लेकिन बिहार की स्थिति बदहाल ही है. बिहार की स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. हर साल बिहार बर्बादी की ओर बढता जा रहा है. चिराग पासवान ने बिहार को इसी बर्बादी से बचाने का जिम्मा उठाया है.
सिर्फ राजद ने बिहार को नहीं लूटा
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को किसी एक पार्टी ने नहीं लूटा है. इस राज्य को कई पार्टियों ने लूटा है. अब फिर से चुनाव आ रहे हैं, वो लोग मैदान में आयेंगे, जो आपसे पहले वादे करके गये थे. उनसे सवाल पूछिये. वैसे लोगों को पहचानिये जिन्होंने जनता से वादा करके उसे पूरा नहीं किया.
भारी भीड़ उमड़ी
चिराग पासवान की सभा में आज भारी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को देख कर गदगद चिराग पासवान ने एक बार भी नहीं कहा कि बीजेपी से उनका तालमेल हो गया है या फिर तालमेल होने वाला है. उन्होंने गठबंधन को लेकर एक शब्द नहीं बोला. इसके बजाय वे बीजेपी को बागी तेवर दिखा कर चले गये. जाहिर है एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी बात बन नहीं रही है. ऐसे में बिहार की राजनीति कौन सी करवट लेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.