ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा जमीन के विवाद का मामला, सासाराम में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने की घटना, समस्तीपुर में 2 की मौत बाढ़ में 20 छात्र घायल Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, दो आरोपी पटना से गिरफ्तार बिहार की राजनीति के औरंगजेब हैं तेजस्वी यादव, RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले युवा चेतना के सुप्रीमो, कहा..अपने पिता को ही साईड कर दिया राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा..अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश

ट्रकों से डीजल चुराता था ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष: बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के लिए बनवायी थी खास गाड़ी

ट्रकों से डीजल चुराता था ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष: बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के लिए बनवायी थी खास गाड़ी

11-Aug-2023 07:28 PM

By First Bihar

ARARIA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM का जिलाध्यक्ष ट्रकों से डीजल चोरी करवाता था. बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीजल चोरी के लिए उसने एक खास गाड़ी तैयार करवायी थी, जो मिनटों में ही दूसरे ट्रक की टंकी से सारा डीजल खींच लेता था. हालांकि गिरफ्तार होने के बाद ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष कह रहा है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है.


अररिया में हुई कार्रवाई

अररिया में कई थानों की पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिलाध्यक्ष रहमत अली के घर पर शुक्रवार की सुबह छापा मारा. अररिया के बथनाहा के चकोरवा स्थित रहमत अली के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय डीएसपी रामपुकार सिंह ने मीडिया को बताया कि रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज है और उसे जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया.


रहमत अली के घर छापेमारी से पहले शुक्रवार की अहले सुबह अररिया के हरियाबारा में एक ट्रक को जब्त किया गया था. इस ट्रक में उच्च क्षमता का एक पंप लगा था. पंप से एक पाइप निकाल कर दूसरे ट्रक की तेल टंकी में घुसाया जाता था और वह कुछ मिनटों में ही सारा तेल खींच लेता था. पुलिस ने उस ट्रक को एक दूसरे ट्रक से तेल चोरी करते हुए पकड़ा.


पुलिस ने तेल चुराने वाले ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक AIMIM के जिलाध्यक्ष रहमत अली के भाई कुर्बान अली की है. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस चकोरवा गांव पहुंची, जहां से रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. रहमत अली को गिरफ्तार कर अररिया टाउन थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया.


AIMIM का जिलाध्यक्ष रहमत अली पहले पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का नेता था. बाद में वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हो गया और उसे जिलाध्यक्ष बना दिया गया. रहमत अली सात-आठ साल पहले टेंपो चलाया करता था. लेकिन कुछ ही सालों में वह अकूत संपत्ति का मालिक हो गया. रहमत अली ने नरपतगंज सीट से 2015 का विधान सभा चुनाव लड़ा था. उसने अपनी पत्नी को 2019 में अररिया से लोकसभा चुनाव भी लड़वाया था. लेकिन दोनों की करारी हार हुई थी.


राजनीति का आरोप

उधर रहमत अली का कहना है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है. रहमत अली ने कहा कि उसका किशनगंज के जदयू नेता मास्टर मोजाहिद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मास्टर मोजाहिद ने किशनगंज साइबर थाना में पिछले महीने रहमत अली के खिलाफ एक केस दर्ज करया था. मास्टर मोजाहिद के पीए इंतसार आलम ने 16 जुलाई 2023 को रहमत अली के खिलाफ धारा 66A, 66, 500 504, 505, 506 में मामला दर्ज कराया था.

ARARIA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM का जिलाध्यक्ष ट्रकों से डीजल चोरी करवाता था. बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. डीजल चोरी के लिए उसने एक खास गाड़ी तैयार करवायी थी, जो मिनटों में ही दूसरे ट्रक की टंकी से सारा डीजल खींच लेता था. हालांकि गिरफ्तार होने के बाद ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष कह रहा है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है.


अररिया में हुई कार्रवाई

अररिया में कई थानों की पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिलाध्यक्ष रहमत अली के घर पर शुक्रवार की सुबह छापा मारा. अररिया के बथनाहा के चकोरवा स्थित रहमत अली के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय डीएसपी रामपुकार सिंह ने मीडिया को बताया कि रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज है और उसे जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया.


रहमत अली के घर छापेमारी से पहले शुक्रवार की अहले सुबह अररिया के हरियाबारा में एक ट्रक को जब्त किया गया था. इस ट्रक में उच्च क्षमता का एक पंप लगा था. पंप से एक पाइप निकाल कर दूसरे ट्रक की तेल टंकी में घुसाया जाता था और वह कुछ मिनटों में ही सारा तेल खींच लेता था. पुलिस ने उस ट्रक को एक दूसरे ट्रक से तेल चोरी करते हुए पकड़ा.


पुलिस ने तेल चुराने वाले ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक AIMIM के जिलाध्यक्ष रहमत अली के भाई कुर्बान अली की है. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस चकोरवा गांव पहुंची, जहां से रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. रहमत अली को गिरफ्तार कर अररिया टाउन थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया.


AIMIM का जिलाध्यक्ष रहमत अली पहले पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का नेता था. बाद में वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हो गया और उसे जिलाध्यक्ष बना दिया गया. रहमत अली सात-आठ साल पहले टेंपो चलाया करता था. लेकिन कुछ ही सालों में वह अकूत संपत्ति का मालिक हो गया. रहमत अली ने नरपतगंज सीट से 2015 का विधान सभा चुनाव लड़ा था. उसने अपनी पत्नी को 2019 में अररिया से लोकसभा चुनाव भी लड़वाया था. लेकिन दोनों की करारी हार हुई थी.


राजनीति का आरोप

उधर रहमत अली का कहना है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है. रहमत अली ने कहा कि उसका किशनगंज के जदयू नेता मास्टर मोजाहिद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मास्टर मोजाहिद ने किशनगंज साइबर थाना में पिछले महीने रहमत अली के खिलाफ एक केस दर्ज करया था. मास्टर मोजाहिद के पीए इंतसार आलम ने 16 जुलाई 2023 को रहमत अली के खिलाफ धारा 66A, 66, 500 504, 505, 506 में मामला दर्ज कराया था.