ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

त्योहारों के सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में टिकटों की किल्लत, हवाई किराया भी 3 गुणा महंगे

त्योहारों के सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में टिकटों की किल्लत, हवाई किराया भी 3 गुणा महंगे

19-Oct-2022 10:07 AM

PATNA :  त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सबसे अधिक किसी चीज़ की समस्या सामने आती है तो वह है ट्रेन से आवागमन करने के लिए कन्फर्म टिकटों का न होना। ऐसे में अब एक बार फिर से दिवाली और छठपूजा में बिहार से बाहर रहकर काम करने वाले लोग हो या फिर पढ़ाई करने वाले विधार्थी हर कोई छठ पर्व में घर जरूर आते है। ऐसे में घर पहुंचने के लिए भारतीय रेल और हवाई यात्रा का सहारा लेते है। लेकिन त्योहारों के इस सीजन में भारी भीड़ के चलते आप को रेलवे का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वही हवाई यात्रा का टिकट 3 गुना महंगा हो गया है। ऐसे में मुंबई और दिल्ली से पटना आना दुबई और बैंकॉक जाने से अधिक महंगा हो गया है। 


दरअसल, आज से लेकर छठ पूजा तक किन्हीं को पटना आना है तो ट्रेन से टिकट नहीं है और हवाई किराये की बात करें तो 22 अक्तूबर को यदि किन्हीं को दिल्ली से पटना आना हो तो 14 हजार और मुंबई से पटना आने का हवाई किराया 20 हजार के पार चला गया है, जबकि इस तिथि को दिल्ली से शारजाह जाने का किराया 10962, बैंकॉक का 10438 और सिंगापुर का 12717 रुपये है।


वहीं, इसके आलावा हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई रूट में भी किराया बढ़ गया है। बैंकॉक से अधिक तो पटना से कोलकाता का किराया हो गया है। पटना से कोलकाता  का किराया 10544 हो गया है। बढ़ें किराये का सबसे अधिक असर दिल्ली से बिहार जाने वाले रूट पर पड़ रह है।  इस रूट पर विमान किराया लगभग 3 गुना महंगा चल रहा है। 


आपको बता दे कि, दीपावली और छठ पर्व है  ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में बढ़ोत्तरी हुई है। ट्रेन में टिकटों के किराये में यह उछाल हर रूट पर है. दिल्ली-पटना के बीच लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। जहां टिकट उपलब्ध भी है, वहां भारी वेटिंग चल रह है। 

PATNA :  त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सबसे अधिक किसी चीज़ की समस्या सामने आती है तो वह है ट्रेन से आवागमन करने के लिए कन्फर्म टिकटों का न होना। ऐसे में अब एक बार फिर से दिवाली और छठपूजा में बिहार से बाहर रहकर काम करने वाले लोग हो या फिर पढ़ाई करने वाले विधार्थी हर कोई छठ पर्व में घर जरूर आते है। ऐसे में घर पहुंचने के लिए भारतीय रेल और हवाई यात्रा का सहारा लेते है। लेकिन त्योहारों के इस सीजन में भारी भीड़ के चलते आप को रेलवे का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वही हवाई यात्रा का टिकट 3 गुना महंगा हो गया है। ऐसे में मुंबई और दिल्ली से पटना आना दुबई और बैंकॉक जाने से अधिक महंगा हो गया है। 


दरअसल, आज से लेकर छठ पूजा तक किन्हीं को पटना आना है तो ट्रेन से टिकट नहीं है और हवाई किराये की बात करें तो 22 अक्तूबर को यदि किन्हीं को दिल्ली से पटना आना हो तो 14 हजार और मुंबई से पटना आने का हवाई किराया 20 हजार के पार चला गया है, जबकि इस तिथि को दिल्ली से शारजाह जाने का किराया 10962, बैंकॉक का 10438 और सिंगापुर का 12717 रुपये है।


वहीं, इसके आलावा हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई रूट में भी किराया बढ़ गया है। बैंकॉक से अधिक तो पटना से कोलकाता का किराया हो गया है। पटना से कोलकाता  का किराया 10544 हो गया है। बढ़ें किराये का सबसे अधिक असर दिल्ली से बिहार जाने वाले रूट पर पड़ रह है।  इस रूट पर विमान किराया लगभग 3 गुना महंगा चल रहा है। 


आपको बता दे कि, दीपावली और छठ पर्व है  ऐसे में टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में बढ़ोत्तरी हुई है। ट्रेन में टिकटों के किराये में यह उछाल हर रूट पर है. दिल्ली-पटना के बीच लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। जहां टिकट उपलब्ध भी है, वहां भारी वेटिंग चल रह है।