Bihar News: वैशाली में बनकर तैयार हुआ बुद्ध संग्रहालय, इस दिन होगा उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में सनकी प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, शादी से इनकार करने पर लड़की को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट Bihar Crime News: बिहार में सनकी प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, शादी से इनकार करने पर लड़की को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट Bihar Politics: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, 9 जुलाई को बिहार बंद का एलान Bihar Politics: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, 9 जुलाई को बिहार बंद का एलान Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना देख हर कोई हैरान, अनोखा मकान बना इंटरनेट सेंसेशन Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना देख हर कोई हैरान, अनोखा मकान बना इंटरनेट सेंसेशन Bihar News: जहानाबाद में सड़क के बीच पेड़ मामले में RCD ने किए सुरक्षात्मक उपाय, बैरिकेटिंग से लेकर ट्री रिफ्लेक्टर लगाये गये...जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता Bihar Crime News: 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी अरेस्ट, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई Bihar Crime News: 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी अरेस्ट, बिहार STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
17-Oct-2023 08:46 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु को टिक-टॉक स्टार के रूप में लोग जानते हैं। अब संचिता साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं। साउथ की फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में संचिता ने लीड हीरोइन की भूमिका निभाई थी। संचिता बासू पर एक ड्राइवर दिल दे बैठा है। उसका कहना है कि मैं संचिता से प्यार करता हूं इसे एकतरफा भी कह सकते हैं। उसका रील्स और फिल्म मुझे काफी पसंद है। बिना इसे देखे हम एक पल भी नहीं रहते हैं। उसके बिना अब मुझे जीना नहीं है। संचिता की खातिर मैं दोनों किडनी तक डोनेट कर दूंगा।
युवक का शॉर्ट वीडियो बॉबी कुमार मिश्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है जो बॉबी मिश्रा सुल्तानगंज डायरीज के नाम से वायरल हो रहा है। बता दें कि भागलपुर के माउंट कार्मेल स्कूल की स्टूडेंट संचिता बासू भागलपुर की ही रहने वाली है और साउथ इंडस्ट्रीज में काम करती है। वह टिक-टॉक पर रील बनाकर फेमस हुई थी। जिस पर एक ड्राइवर का दिल आ गया है। उसने इस बात का इजहार सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो के माध्यम से किया है।
उसका कहना है कि वह जब गाड़ी चलाता था तब एक होटल में उसका रील देखा था। 2020 से वह संचिता का वीडियो देख रहा है। उसके रील को देखते देखते उसे संचिता से एकतरफा प्यार हो गया है। रील देखने के चक्कर में हमसे गाड़ी नहीं चल रहा था बहुत ज्यादा एक्सीडेंट हो रहा था। रील देखने के बाद संचिता पर ध्यान चला जाता था। युवक ने कहा कि संचिता से कभी मिला नहीं सिर्फ उसका रील देखा और प्यार हो गया। अब उसके बिना उसे जीना नहीं है। संचिता के लिए वह अपनी दोनों किडनी तक डोनेट करने को तैयार है।
बता दें कि भागलपुर की संचिता बासू किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंटरनेट पर काफी ज्यादा वह फेमस हुई। वह टिक टॉक स्टार रही हैं। सोशल मीडिया पर उसने अपने एक्टिंग एवं डांसिंग का वीडियो अपलोड कर खूब लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर अपने रील्स से लोगों का मनोरंजन करती हैं। अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।
संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था। जब इस बात कि जानकारी उनके माता-पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया। यही कारण है कि आज संचिता बासू एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो पिछले महीने रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है।