रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
16-Mar-2022 08:47 PM
DESK: सिर्फ 20 करोड़ की लागत से बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉलीवुड के दिग्गज माने वाले फिल्म मेकर्स औऱ स्टार्स का रिकार्ड तोड़ दिया है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ये हर दिन अपने बिजनेस से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है. द कश्मीर फाइल्स ने अपने रिलीज के पांचवे दिन 18 करोड़ रुपए कमाए हैं. हर रोज इस फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है. पांचवे दिन की कमाई चौथे दिन फिल्म की कमाई से 20 प्रतिशत ज्यादा हुआ।
अक्षय, आलिया, रणवीर पीछे छूटे
द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के बाद हर दिन बढ़ने वाले दर्शकों की संख्या से बॉलीवुड के दिग्गजों को मात दे दिया है. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 का बिजनेस कश्मीर फाइल्स के सामने फीका पड़ गया है. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि द कश्मीर फाइल्स ने पांचवें दिन इंडिया में 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन साढे तीम करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन ये बढ़कर साढ़े आठ करोड़ हो गया. तीसरे और चौथे दिन 15-15 करोड़ से ज्यादा कमाई की और फिर पांचवे दिन यानि मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ की कमाई की।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स ने अपने रिलीज के बाद पांच दिनों में सिर्फ इंडिया में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. तरण आदर्श ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स स्मैश हिट हो चुकी है और अब ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ आगे बढ़ रही है।
तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई मंगलवार आते-आते कम होने लगती है. ज्यादातर देखने को यही मिलता है कि मंगलवार जो कि वर्किंग डे होता है उसमें फिल्मों के कलेक्शन में कमी आ जाती है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स के साथ ऐसा नहीं हुआ है. तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म पोस्ट कोविड दौर में देश में अपने रिलीज के पांचवे दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है।
पांचवे दिन के कलेक्शन के मामले में द कश्मीर फाइल्स ने पोस्ट कोविड फिल्म सूर्यवंशी, गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 को पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के पांचवे दिन यानि मंगलवार को सूर्यवंशी ने 11.22 करोड़, गंगूबाई ने 10.01 करोड़ और '83' ने 6.70 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं प्री-कोविड पीरियड यानि कोविड से पहले रिलीज हुई अजय देवगण की ताण्हाजी ने 15.28 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 9.57 करोड़ रुपए कमाए थे।