ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री के कितने दिनों बाद तक होगा दाखिल खारिज? डिप्टी CM ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्क.. अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं अपराध रोकने का 'सम्राट' टास्क: सुधर जाएं या बिहार छोड़ें.. अभय ब्रिगेड का गठन.. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए टाइम तय, भू माफियाओ की खैर नहीं Bihar Bhumi: अब 'राजस्व योद्धा' बने: गुमशुदा दस्तावेज उपलब्ध कराएं... बिहार सरकार आपको करेगी सम्मानित Bihar Bhumi: अब 'राजस्व योद्धा' बने: गुमशुदा दस्तावेज उपलब्ध कराएं... बिहार सरकार आपको करेगी सम्मानित Indresh Upadhyay wedding: शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें Indresh Upadhyay wedding: शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें Bihar News: बिहार के 8 हजार से अधिक पंचायत बनेंगे मिनी सेक्रेटेरियट, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं; पंचायतों में खुलेंगे हाई स्कूल Bihar News: बिहार के 8 हजार से अधिक पंचायत बनेंगे मिनी सेक्रेटेरियट, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं; पंचायतों में खुलेंगे हाई स्कूल

ठण्ड के मौसम में ये चीजें जरूर शामिल करें अपने एव्रीडे लाइफ में...

ठण्ड के मौसम में ये चीजें  जरूर शामिल करें अपने एव्रीडे लाइफ में...

15-Jan-2020 05:36 PM

DESK: ठण्ड के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या खाने को लेकर रहती। क्यूंकि कभी कभी हम वो चीज भी खा लेते है जो हम हर मौसम में खाना पसंद करत है. ऐसे में माना जाता है सर्दी में इंसान का इम्यून सिस्टम सबसे बेहतर काम करता है. इसके बावजूद लोगों की हेल्थ इस मौसम में सुधरने की बजाए अक्सर खराब हो जाती है. इसका एक कारण आपकी डाइट भी है.चलिए बताते है की ठण्ड के मौसम में अपने डाइट पर कैसे  ध्यान दिया जाये।


अंडा

 ठण्ड के मौसम में अक्सर लोग गर्म भोजन खाना पसंद करते है लेकिन जब भी डाइट पर ध्यान देने की बात आती है लोग अंडा खाने की सलाह जरूर देते है।  क्यूंकि अंडा पौष्टिक खाद्य पदार्थों में से एक, जिसे हम लगभग हर दिन खा सकते हैं. यह जिंक, प्रोटीन और लोहे जैसे आवश्यक पोषक तत्वों में भरा हैं. और वजन कम करने में सहायक है.

 गाजर

यह बीटा कैरोटीन से भरपूर होती है. इसके अलावा ये फाइबर से भरपूर हैं. आप अपनी वेट लॉस डाइट में इसे शामिल कर सकते हैं. साथ ही गाजर एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन के और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी फायदेमंद होती है.

अदरक

अदरक इम्‍यूनिटी को मजबूत करने में सहायक होती है . यही नहीं अदरक का जूस अगर आप प्रतिदिन अदरक का जूस पिटे है या अपने खाने में अदरक शामिल करते है तो आप ठण्ड के मौसम में होने वाली बिमारियों से बच सकते है. 

लहसुन

लहसुन ठण्ड के लिए सबसे परफेक्ट है. कटा और साबुत लहसुन सेलेनियम, जर्मेनियम, और सल्फहाइड्रिल एमिनो एसिड का स्रोत है, जो इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देने में सहायता करता है. साथ ही शरीर में गर्माहट भी बनाये रखता है. 

अखरोट 

अगर ड्राई फ्रूट्स की बात करें तो अखरोट ठण्ड में खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है साथ ही अखरोट में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन होने के साथ साथ अखरोट में एंटी-कैंसर गुण भी होते हैं जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा को नमी देता है और उसमें निखार भी लाता है। अखरोट खाने से आपकी इम्युनिटी और आपकी मेमोरी ठीक रहती है.