Tatkal Ticket New Rules 2026: तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब आम यात्रियों को मिलेगा फायदा Bihar weather : उत्तर भारत में मौसम का कहर: बर्फबारी, बारिश और शीतलहर का अलर्ट, अगले 72 घंटे अहम मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा
11-Aug-2020 08:47 AM
MUMBAI: सुशांत सिंह सुसाइड केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने एक नया खुलासा किया है. स्वामी ने कहा कि सुशांत के पैर मुड़े हुए थे जैसे टूटने के बाद होता है. स्वामी ने कहा कि सुशांत के सुसाइड के बाद शव ले लाने वाले एंबुलेंस के स्टाफ ने यही जानकारी दी है.
डॉक्टरों से कड़ाई से हो पूछताछ
स्वामी ने कहा कि सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से कड़ाई से पूछताछ करने की जरूरत है. उन्होंने ने कहा कि सीबीआई को कूपर हॉस्पिटल में सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले पांचों डॉक्टरों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए. क्योंकि शव ले जाने वाले स्टाफ ने बताया है कि सुशांत के पैर टखने के नीचे से मुड़े हुए थे जैसे पैर टूटने के बाद हो जाता है.
हत्या का बता चुके हैं 26 कारण
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन की शुरुआत करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 26 बड़ी वजहें बताई थी. जिनकी वजह से सुशांत सिंह की हत्या का दावा पुख्ता होता है. स्वामी ने कहा था कि सुशांत की गर्दन पर मिले निशान बेल्ट जैसी किसी चीज से लगे हैं. पुलिस सुशांत की सुसाइड में इस्तेमाल किए गए कपड़े के जिस फंदे का जिक्र कर रही है वह भी कई सवाल खड़े करता है. यह भी संभव है कि सुशांत के बेडरूम में एंटी डिप्रेशन ट्रांसप्लांट किए गए हो. सुशांत के सुसाइड की जब खबर आई तो बताया गया कि वह वीडियो गेम खेल रहे थे. जो शख्स वीडियो गेम खेल सकता है वह डिप्रेशन नहीं हो सकता और जो डिप्रेस्ड होगा वह वीडियो गेम नहीं खेल सकता.
स्वामी ने कहा था कि एक इतने बड़े स्टार ने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया लेकिन उसमें एक सुसाइड नोट नहीं लिखा. यह अपने आप में हैरानी भरा है. एक तनाव में रहने वाला इंसान जाने से पहले बहुत कुछ लिखता है. सुसाइड नोट जरूर छोड़ता है. लेकिन सुशांत ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी लगातार कैंपेन चला रहे हैं.