मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
27-Jun-2023 03:11 PM
By First Bihar
SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा हुआ. यहां निर्मली स्टेशन के पास बने रेल विभाग के पुराने बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ कर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान में दो मजदूर मिट्टी के अंदर दब गए. करीब 8 फीट गड्ढे में गिर जाने के बाद रेस्क्यू कर दोनों को मजदूरों को बचाकर बाहर निकाला गया है. जिसके बाद उसे निर्मल ही स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जख्मी मजदूर में पहला लक्ष्मण राम और दूसरा मोहम्मद गुलाब दोनों निर्मली नगर पंचायत के ही वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया रेलवे के संवेदक द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप पुराने बिल्डिंगों को ध्वस्त कर मजदूरों से एक-एक ईट निकालने का काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान 2 मजदूर ईट निकालने के दौरान मिट्टी के मलबे में दबते चले गए. हालांकि वहीं दूसरे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया. तो स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों मजदूरों को बचाने के लिए कुदाल से मिट्टी अलग करना शुरू कर दिए. इस दौरान वह दोनों मजदूर हमें बचाओ हमें बचाओ कहकर चिल्ला रहे थे.
जब स्थानीय लोग नहीं निकल सके तो जेसीबी से मिट्टी काटकर हटाने का काम शुरू किया गया. नीचे उतर कर दो स्थानीय लोगों द्वारा कुदाली से मिट्टी काट काट कर अलग किया गया. फिर दोनों को रेस्क्यू कर बाहर किया गया. दोनों जख्मी हालत में थे. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. निर्मली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने लक्ष्मण राम को बेहतर बताया है. जबकि मजदूर मोहम्मद गुलाब की स्थिति गंभीर थी. जिस जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, इधर स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो मजदूरों की मौत होते होते जान बच गई.
SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा हुआ. यहां निर्मली स्टेशन के पास बने रेल विभाग के पुराने बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ कर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान में दो मजदूर मिट्टी के अंदर दब गए. करीब 8 फीट गड्ढे में गिर जाने के बाद रेस्क्यू कर दोनों को मजदूरों को बचाकर बाहर निकाला गया है. जिसके बाद उसे निर्मल ही स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जख्मी मजदूर में पहला लक्ष्मण राम और दूसरा मोहम्मद गुलाब दोनों निर्मली नगर पंचायत के ही वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया रेलवे के संवेदक द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप पुराने बिल्डिंगों को ध्वस्त कर मजदूरों से एक-एक ईट निकालने का काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान 2 मजदूर ईट निकालने के दौरान मिट्टी के मलबे में दबते चले गए. हालांकि वहीं दूसरे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया. तो स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों मजदूरों को बचाने के लिए कुदाल से मिट्टी अलग करना शुरू कर दिए. इस दौरान वह दोनों मजदूर हमें बचाओ हमें बचाओ कहकर चिल्ला रहे थे.
जब स्थानीय लोग नहीं निकल सके तो जेसीबी से मिट्टी काटकर हटाने का काम शुरू किया गया. नीचे उतर कर दो स्थानीय लोगों द्वारा कुदाली से मिट्टी काट काट कर अलग किया गया. फिर दोनों को रेस्क्यू कर बाहर किया गया. दोनों जख्मी हालत में थे. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. निर्मली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने लक्ष्मण राम को बेहतर बताया है. जबकि मजदूर मोहम्मद गुलाब की स्थिति गंभीर थी. जिस जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, इधर स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के संवेदक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो मजदूरों की मौत होते होते जान बच गई.