ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

नहा रही युवती का वीडियो बनाते बिजली मिस्त्री को लोगों ने पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

नहा रही युवती का वीडियो बनाते बिजली मिस्त्री को लोगों ने पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

20-Aug-2024 07:57 PM

By First Bihar

SUPAUL: सुपौल में एक युवक की जमकर धुनाई कर दी गयी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। अब युवक अपनी करतूत पर आंसू बहा रहा है। दरअसल युवक ने ऐसा काम ही किया कि लोगों की पिटाई झेलने पड़ी और अब जेल की हवा खा रहा है। 


युवक पेशे से बिजली मिस्त्री है और यह मामला सुपौल के छातापुर स्थित भागवतपुर का है जहां एक मकान में वो बिजली वायरिंग का काम कर रहा था। तभी उसकी नजर पास में चापाकल पर नहा रही एक युवती पर चली गई वो काम धंधा छोड़कर नहा रही युवती का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से बनाने लगा। नहाने के दौरान अचानक युवती की नजर उस पर चली गयी। 


उसने वीडियो बनाते बिजली मिस्त्री को देख लिया जिसके बाद वो शोर मचाने लगी। युवती की शोर सुनकर घर वाले वहां पहुंचे तब पूरी बातें बतायी गयी। जिसके बाद आस-पास के लोग भी जुट गये और उस मकान में पहुंचे जहां बिजली मिस्त्री का काम वह युवक कर रहा था। युवक की करतूत से गुस्साएं लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उसे छुड़ाया फिर थाने ले गयी। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी बिजली मिस्त्री की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूर्यापुर निवासी दानिश के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वो पिछले कई दिनों से एक मकान में वायरिंग का काम कर रहा था। वही पास में युवती को नहाते हुए उसने वीडियो बना लिया था जिसकी सजा लोगों ने उसे दे दी। आज वह अपनी करतूत पर आंसू बहा रहा है। जेल की सलाखों के अंदर वो समय काट रहा है। 

SUPAUL: सुपौल में एक युवक की जमकर धुनाई कर दी गयी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। अब युवक अपनी करतूत पर आंसू बहा रहा है। दरअसल युवक ने ऐसा काम ही किया कि लोगों की पिटाई झेलने पड़ी और अब जेल की हवा खा रहा है। 


युवक पेशे से बिजली मिस्त्री है और यह मामला सुपौल के छातापुर स्थित भागवतपुर का है जहां एक मकान में वो बिजली वायरिंग का काम कर रहा था। तभी उसकी नजर पास में चापाकल पर नहा रही एक युवती पर चली गई वो काम धंधा छोड़कर नहा रही युवती का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से बनाने लगा। नहाने के दौरान अचानक युवती की नजर उस पर चली गयी। 


उसने वीडियो बनाते बिजली मिस्त्री को देख लिया जिसके बाद वो शोर मचाने लगी। युवती की शोर सुनकर घर वाले वहां पहुंचे तब पूरी बातें बतायी गयी। जिसके बाद आस-पास के लोग भी जुट गये और उस मकान में पहुंचे जहां बिजली मिस्त्री का काम वह युवक कर रहा था। युवक की करतूत से गुस्साएं लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उसे छुड़ाया फिर थाने ले गयी। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी बिजली मिस्त्री की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूर्यापुर निवासी दानिश के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वो पिछले कई दिनों से एक मकान में वायरिंग का काम कर रहा था। वही पास में युवती को नहाते हुए उसने वीडियो बना लिया था जिसकी सजा लोगों ने उसे दे दी। आज वह अपनी करतूत पर आंसू बहा रहा है। जेल की सलाखों के अंदर वो समय काट रहा है।