ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar government : समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम नीतीश 27 जनवरी से मिथिलांचल दौरे पर; इस जिले को देंगे बड़ी सौगात Patna Shambhu Hostel Case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल NEET छात्रा मौत मामला, CID ने जांच में क्या पाया; आरोपी अभी भी गायब? Bihar Water Metro : पटना में अप्रैल से दौड़ेगी वाटर मेट्रो, देश का दूसरा शहर बनेगा राजधानी बिहार; लोगों को मिलेगी यह सुविधाएं NEET UG exam : ट्रेन लेट होने की वजह से छुट गई परीक्षा, अब छात्रा ने ठोका मुकदमा; अब रेलवे देगी तगड़ा जुर्माना Bihar land record : राजस्व विभाग का बड़ा डिजिटल कदम, अब खत्म होंगे दफ्तरों के चक्कर; SMS से मिलेगी इन चीजों की जानकारी Bihar Government Job 2026 : BSSC इंटर लेवल भर्ती 2026 आवेदन और फीस भुगतान की तारीख बढ़ी, 24,492 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक

नाबालिग लड़की के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, प्रेमी से मिलने के लिए भागी थी घर से

नाबालिग लड़की के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, प्रेमी से मिलने के लिए भागी थी घर से

21-Jun-2020 09:16 AM

SUPAUL: नाबालिग प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागकर चली गई. जब वह लौट कर घर आ रही थी. उस दौरान ही तीन युवकों ने घेर लिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया. यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के गम्हरपुर गांव की है. 

केस दर्ज

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पैदल ही गम्हरपुर बस्ती से जा रही थी. इस दौरान ही सुनसान इलाके में एक युवक आया और कहा कि मेरे घर रूक जाओं. सुबह चली जाना. रात में कैसे जाओगी. इस दौरान युवक के साथ उसके दो दोस्त भी थे.  इस दौरान ही तीनों ने घेर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों के चुंगल से भाग वह सड़क पर गई.  इस दौरान त्रिवेणीगंज थाना का चौकीदार मिला तो उसने सारी बातें बताई. चौकीदार लड़की को लेकर सुपौल सदर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. जहां इसका इलाज किया गया और पुलिस ने बयान लिया. 


  पीड़िता के बयान पर केस दर्ज

महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि लड़की के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. लड़की ने आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई. अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. इसके साथ उसके प्रेमी पर भी केस दर्ज कर मामले जांच की जा ही है.


कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

लड़की ने पुलिस को बताया कि सहरसा के एक युवक के साथ उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उससे मिलने के लिए घर से भागी थी. लेकिन वह मिलने के लिए नहीं आया. जब वह लौट रही थी तो उसके साथ यह घटना हुई.

SUPAUL: नाबालिग प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागकर चली गई. जब वह लौट कर घर आ रही थी. उस दौरान ही तीन युवकों ने घेर लिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया. यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के गम्हरपुर गांव की है. 

केस दर्ज

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पैदल ही गम्हरपुर बस्ती से जा रही थी. इस दौरान ही सुनसान इलाके में एक युवक आया और कहा कि मेरे घर रूक जाओं. सुबह चली जाना. रात में कैसे जाओगी. इस दौरान युवक के साथ उसके दो दोस्त भी थे.  इस दौरान ही तीनों ने घेर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों के चुंगल से भाग वह सड़क पर गई.  इस दौरान त्रिवेणीगंज थाना का चौकीदार मिला तो उसने सारी बातें बताई. चौकीदार लड़की को लेकर सुपौल सदर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. जहां इसका इलाज किया गया और पुलिस ने बयान लिया. 


  पीड़िता के बयान पर केस दर्ज

महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि लड़की के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. लड़की ने आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई. अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. इसके साथ उसके प्रेमी पर भी केस दर्ज कर मामले जांच की जा ही है.


कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

लड़की ने पुलिस को बताया कि सहरसा के एक युवक के साथ उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उससे मिलने के लिए घर से भागी थी. लेकिन वह मिलने के लिए नहीं आया. जब वह लौट रही थी तो उसके साथ यह घटना हुई.