ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar expressways news : खुशखबरी...बिहार में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को लेकर शुरू हुआ काम, 245 किमी लंबी होगी सड़क 77वां गणतंत्र दिवस: बिहार भाजपा कार्यालय में संजय सरावगी ने फहराया तिरंगा, सम्राट भी रहे मौजूद; जनता को दिया यह संदेश 112 Bihar : डायल 112 से जुड़ेंगी निजी एम्बुलेंस, बिहार सरकार का नया प्लान; जानिए क्या मिलेगा फायदा Mirzapur sweet : पापा की सेहत के लिए बेटे ने बनाई गुड़ वाली खास बर्फी, स्वाद ऐसा कि नेता-अफसर भी हुए दीवाने Success Story : बिहार के छोटे गांव से अमेरिका की AI रिसर्च लैब तक, पढ़िए सत्यम कुमार की प्रेरणादायक कहानी UPSC Topper : दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी — पहले ही प्रयास में AIR 6 हासिल कर बनीं IAS Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर किया झंडा तोलन, लोगों में दिखी उत्साह की लहर NEET student death : सम्राट चौधरी ने DGP से SP तक से पूछा ‘देरी क्यों?’ कहा —अफसरशाही रवैया छोड़ें Republic Day Bihar : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता रहे मौजूद 77th Republic Day : 77वां गणतंत्र दिवस: बिहार में CM नीतीश कुमार ने सरकारी आवास में किया झंडोतोलन, दी देशवासियों को शुभकामनाएं

सृजन घोटाला: मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को लेकर पटना पहुंची CBI, गाजियाबाद से किया था गिरफ्तार

सृजन घोटाला: मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को लेकर पटना पहुंची CBI, गाजियाबाद से किया था गिरफ्तार

11-Aug-2023 01:46 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के चर्चित सृजन घोटाला की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को गिरफ्तार करने के बाद आज सीबीआई की टीम उसे लेकर पटना पहुंची है। सीबीआई की टीम ने 10 अगस्त को रजनी प्रिया को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। सीबीआई रजनी को पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश करेगी।


दरअसल, भागलपुर के सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोगी समिति के जरिए विकास के नाम पर खर्च होने वाले पैसों का गलत तरीके से बंदरबांट किया गया था। करीब 1900 करोड़ रुपए के बंदरबांट का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी। बिहार के सबसे बड़े 1900 करोड़ के सृजन घोटाले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामले में कई बैंक अधिकारियों से लेकर क्लर्क तक जेल की हवा खा रहे हैं।


घोटाले के कुल 27 आरोपियों में से 12 जेल में बंद हैं जबकि 7 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। वहीं घोटाले की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया, पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया और घोटाले की किंगपिन मनोरमा देवी का बेटा अमित कुमार फरार चल रहे थे। घोटाले के तीनों आरोपियों को सीबीआई गिरफ्तार करने में विफल रही, जिसके बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया को भगोड़ा घोषित कर दिया है।


किंगपिन मनोरमा देवी की बहू और फरार अमित कुमार की पत्नी घोटाले की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को सीबीआई ने गाजियाबाद से गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सीबीआई की टीम सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच रजनी को अपने साथ लेकर पटना पहुंची, जहां उसे पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।  

PATNA: बिहार के चर्चित सृजन घोटाला की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को गिरफ्तार करने के बाद आज सीबीआई की टीम उसे लेकर पटना पहुंची है। सीबीआई की टीम ने 10 अगस्त को रजनी प्रिया को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। सीबीआई रजनी को पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश करेगी।


दरअसल, भागलपुर के सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोगी समिति के जरिए विकास के नाम पर खर्च होने वाले पैसों का गलत तरीके से बंदरबांट किया गया था। करीब 1900 करोड़ रुपए के बंदरबांट का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी। बिहार के सबसे बड़े 1900 करोड़ के सृजन घोटाले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामले में कई बैंक अधिकारियों से लेकर क्लर्क तक जेल की हवा खा रहे हैं।


घोटाले के कुल 27 आरोपियों में से 12 जेल में बंद हैं जबकि 7 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। वहीं घोटाले की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया, पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया और घोटाले की किंगपिन मनोरमा देवी का बेटा अमित कुमार फरार चल रहे थे। घोटाले के तीनों आरोपियों को सीबीआई गिरफ्तार करने में विफल रही, जिसके बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया को भगोड़ा घोषित कर दिया है।


किंगपिन मनोरमा देवी की बहू और फरार अमित कुमार की पत्नी घोटाले की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को सीबीआई ने गाजियाबाद से गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सीबीआई की टीम सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच रजनी को अपने साथ लेकर पटना पहुंची, जहां उसे पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।