Bihar Election 2025 : बिहार में 4 दिन के अंदर 12 रैलियां करेंगे PM मोदी, पटना, गया से लेकर दरभंगा तक में भरेंगे हुंकार Bihar Election 2025: बिहार आए जम्मू-कश्मीर के जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में हुई थी तैनाती Bihar Election 2025: बिहार आए जम्मू-कश्मीर के जवान की हार्ट अटैक से मौत, चुनाव ड्यूटी में हुई थी तैनाती RERA का बड़ा प्रहार...पटना के इस 'डेवलपर्स' की संपत्ति होगी जब्त ! ED-EOU को भेजी गई आदेश की प्रति, प्लॉट की बिक्री-म्यूटेशन पर रोक, 25 लाख का जुर्माना भी Bihar elections 2025: अलुआ मीटिंग... जिस पार्टी को वोट देता हूं वही हार जाती है, दुर्गेश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बयान Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar Assembly Election 2025 : सिर्फ 9वीं पास है भोजपुरी की आइटम गर्ल सीमा सिंह , लाखों की संपति का भी है मालिक;चिराग पासवान ने दिया है टिकट Bihar Election 2025 : महागठबंधन के अंदर अजब खेल, आलमनगर सीट पर एक ही उम्मीदवार ने दो अलग-अलग पार्टियों से नामांकन दाखिल किया; एक ने पहले ही अपने कैंडिडेट लिस्ट में किया था नाम शामिल Bihar Election 2025: “मैं समस्याओं से परेशान हो गया हुं, अब खुद करुंगा समाधान”, 72 साल के बुजुर्ग किसान ने विधानसभा चुनाव का किया नामांकन
03-May-2023 08:00 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में अब शिक्षकों की बहाली लोक सेवा आयोग द्वारा होगी। इसको लेकर कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली की फाइल बीपीएससी को जल्द दे दी जाएगी। शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर दी गई है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई। शिक्षा विभाग की ओर से मीटिंग में शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 को पेश किया गया।इस नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगा दी गई है। इसके साथ राज्य के स्कूलों में 1,78,026 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया। अब बीपीएससी बहाली के तौर तरीके निर्धारित करके वैकेंसी निकालेगा।
वहीं,सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षकों की अलग-अलग कोटि निर्धारित की गई है। वैकेंसी भी कोटि के अनुसार निकाली जाएगी। इको लेकर कोटिवार पद सृजन किया गया है और शिक्षकों के वेतनमान क्लास के अनुसार तय किए गए हैं। राज्य के अंदर नई बहाली वाली सरकारी शिक्षकों के 4 संवर्ग बनाए गए हैं।
मालूम हो कि,पहली कोटि में क्लास 1 से क्लास 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। दूसरी कोटि वर्ग 6 से वर्ग 8 की है। तीसरी कोटि में वर्ग 9 एवं वर्ग 10 के शिक्षक हैं। उच्चतर माध्यमिक वर्ग 11 और 12 कि कोटि अलग है। इनका वेतन सबसे ज्यादा है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद बीपीएससी की ओर से बहाली परीक्षा के प्रारूप और स्वरूप निर्धारित किए जाएंगे। भर्ती की प्रक्रिया तय की जाएगी। माना जा रहा है कि 10 मई के बाद बीपीएससी परीक्षा का सिलेबस जारी कर सकता है।
आपको बताते चलें कि, बिहार सरकार के तरफ से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के शिक्षकों को 40,630 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वर्ग 6 से वर्ग 8 के शिक्षकों को 45,130 प्रतिमाह मिलेंगे। वर्ग 9 और वर्ग 10 के शिक्षकों के लिए 49, 630 प्रतिमाह का वेतन निर्धारित किया गया है। सबसे ऊपर वाली कोटि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की है। इन्हें 51, 130 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट की ओर से इस सैलेरी स्ट्रक्चर को स्वीकृति दे दी गई है।