ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी REPUBLIC DAY 2025 : 'चुनावी साल में 12 लाख लोगों को नौकरी देगी नीतीश सरकार ...', गांधी मैदान में बोले राज्यपाल ... रोजगार पर रहेगा ख़ास ख्याल REPUBLIC DAY 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को दी बधाई REPUBLIC DAY 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस पर RJD सुप्रीमों लालू यादव ने तिरंगा फहराया, राजद के पूर्व विधान पार्षद रहे मौजूद REPUBLIC DAY 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने तिरंगा फहराया, गांधी मैदान में CM नीतीश के साथ डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद; निकलेंगी विभागों की झांकियां

शराबबंदी वाले सूबे में जहरीली शराब कांड, कैमूर में तीन लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, पुलिस बोली- मामले की जांच कर रहे हैं

शराबबंदी वाले सूबे में जहरीली शराब कांड, कैमूर में तीन लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, पुलिस बोली- मामले की जांच कर रहे हैं

05-Feb-2021 09:47 PM

KAIMUR : पूर्ण शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार में एक और जहरीला शराब कांड हो गया है. कैमुर के कुडासन गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पांच और लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले के सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन में हडकंप है. बहुत कुरेदने के बाद पुलिस बोली है-मामले की छानबीन की जा रही है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


गांव में बन रही थी शराब
कैमुर के कुडासन गांव में जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए धर्मेंद्र कहार ने फर्स्ट बिहार को बताया“कुडासन गांव में ही मुन्ना मुसहर के यहां हम लोगों ने शराब पिया था. इससे मेरी तबीयत बहुत खराब हो गयी है, इसलिए अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी है.”


जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हुए धर्मेंद्र मुसहर के बयान से सारी तस्वीर साफ हो जाती है. शराबबंदी वाले राज्य में न सिर्फ शराब बिक रही है बल्कि बनायी भी जा रही है.


दरअसल ये मामला भभुआ थाने के कुडासन गांव का मामला है. शुक्रवार की शाम ये वाकया सामने आया. गांव के लोगों ने बताया कि 8 लोगों ने गांव से ही बन रही शराब को खरीद कर पिया था. शराब पीने के दौरान ही सारे लोगों की तबीयत खराब होने लगी. तीन लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया. 


ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हुई. पांच लोगों की हालत गंभीर है. उनमें से दो को उत्तर प्रदेश के बनारस भेजा गया है. बाकी तीन को कैमुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैमुर सदर अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र कहार से हमारी टीम ने बात की तो उसने शराब पीने और उसके बाद तबीयत खराब होने की बात स्वीकारी.


प्रशासन में हड़कंप
इस मामले की खबर फैलने के बाद कैमुर जिला प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन फानन में कैमुर के डीएम, एसपी के साथ साथ दूसरे अधिकारी कुडासन गांव पहुंचे. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मरने वालों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. प्रशासन ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


इस मामले पर कैमुर के डीएम और एसपी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. वहीं डीएसपी सुनीता कुमारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस के अधिकारियों ने जहरीली शराब से मौत की बात को मानने से फिलहाल इंकार कर दिया है.