भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
05-Feb-2021 09:47 PM
KAIMUR : पूर्ण शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार में एक और जहरीला शराब कांड हो गया है. कैमुर के कुडासन गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पांच और लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले के सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन में हडकंप है. बहुत कुरेदने के बाद पुलिस बोली है-मामले की छानबीन की जा रही है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
गांव में बन रही थी शराब
कैमुर के कुडासन गांव में जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए धर्मेंद्र कहार ने फर्स्ट बिहार को बताया“कुडासन गांव में ही मुन्ना मुसहर के यहां हम लोगों ने शराब पिया था. इससे मेरी तबीयत बहुत खराब हो गयी है, इसलिए अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी है.”
जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार हुए धर्मेंद्र मुसहर के बयान से सारी तस्वीर साफ हो जाती है. शराबबंदी वाले राज्य में न सिर्फ शराब बिक रही है बल्कि बनायी भी जा रही है.
दरअसल ये मामला भभुआ थाने के कुडासन गांव का मामला है. शुक्रवार की शाम ये वाकया सामने आया. गांव के लोगों ने बताया कि 8 लोगों ने गांव से ही बन रही शराब को खरीद कर पिया था. शराब पीने के दौरान ही सारे लोगों की तबीयत खराब होने लगी. तीन लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हुई. पांच लोगों की हालत गंभीर है. उनमें से दो को उत्तर प्रदेश के बनारस भेजा गया है. बाकी तीन को कैमुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैमुर सदर अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र कहार से हमारी टीम ने बात की तो उसने शराब पीने और उसके बाद तबीयत खराब होने की बात स्वीकारी.
प्रशासन में हड़कंप
इस मामले की खबर फैलने के बाद कैमुर जिला प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन फानन में कैमुर के डीएम, एसपी के साथ साथ दूसरे अधिकारी कुडासन गांव पहुंचे. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मरने वालों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. प्रशासन ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इस मामले पर कैमुर के डीएम और एसपी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. वहीं डीएसपी सुनीता कुमारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस के अधिकारियों ने जहरीली शराब से मौत की बात को मानने से फिलहाल इंकार कर दिया है.