ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

शादीशुदा महिला से 3 दोस्त करते थे प्यार, एक युवक को ज्यादा लाइक करती थी महिला, फिर क्या हुआ जानिए..

शादीशुदा महिला से 3 दोस्त करते थे प्यार, एक युवक को ज्यादा लाइक करती थी महिला, फिर क्या हुआ जानिए..

10-Jan-2023 09:56 PM

JAMUI: एक शादीशुदा महिला से प्यार करना एक युवक को भारी पड़ गया। पहले से ही महिला का दो अन्य युवकों के साथ अफेयर था। लेकिन महिला सबसे ज्यादा लाइक शादाब को करती थी। यही कारण था कि दोनों युवकों ने मिलकर शादाब की हत्या की योजना बनायी और जिसमें दोनों कामयाब भी हो गये।


बीते दिनों दो दोस्तों ने मिलकर शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड की जांच के लिए टीम बनायी गयी। जिसके बाद शादाब मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया। शादाब महिला का करीबी था इसलिए वह दोनों दोस्तों की आंख में चढ़ गया था और यही वजह है कि दोनों ने उसकी हत्या कर दी। 


दो दिन ही हत्या की यह वारदात जमुई के आजाद नगर इलाके में हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादाब की हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने शादाब के दो दोस्तों सहित तीन लोगों को धड़ दबोचा है। शादाब की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था। एक ही महिला से तीन लोग प्यार किया करते थे। महिला पहले से शादीशुदा थी। यह जानते हुए कि तीन युवक उसके पीछे पड़े हुए थे। 


महिला को लेकर ही तीन दोस्तों के बीच दुश्मनी हो गयी। मो.शादाब, मो. आमिर और मो. अब्दुला तीनों एक ही महिला को दिल दे बैठे थे। घंटों तीनों की उस महिला से बातचीत होती थी। महिला सबसे ज्यादा शादाब को पसंद करती थी जो आमिर और अब्दुला को नागवार गुजरा फिर क्या था दोनों ने मिलकर शादाब की हत्या की साजिश रच डाली। 


महिला के चक्कर में दोस्त को ही दुश्मन समझने लगे और अंतत उसकी जान तक ले ली। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शादाब हत्याकांड के खुलासा कर लिया है। हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया है।  

JAMUI: एक शादीशुदा महिला से प्यार करना एक युवक को भारी पड़ गया। पहले से ही महिला का दो अन्य युवकों के साथ अफेयर था। लेकिन महिला सबसे ज्यादा लाइक शादाब को करती थी। यही कारण था कि दोनों युवकों ने मिलकर शादाब की हत्या की योजना बनायी और जिसमें दोनों कामयाब भी हो गये।


बीते दिनों दो दोस्तों ने मिलकर शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड की जांच के लिए टीम बनायी गयी। जिसके बाद शादाब मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया। शादाब महिला का करीबी था इसलिए वह दोनों दोस्तों की आंख में चढ़ गया था और यही वजह है कि दोनों ने उसकी हत्या कर दी। 


दो दिन ही हत्या की यह वारदात जमुई के आजाद नगर इलाके में हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादाब की हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने शादाब के दो दोस्तों सहित तीन लोगों को धड़ दबोचा है। शादाब की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था। एक ही महिला से तीन लोग प्यार किया करते थे। महिला पहले से शादीशुदा थी। यह जानते हुए कि तीन युवक उसके पीछे पड़े हुए थे। 


महिला को लेकर ही तीन दोस्तों के बीच दुश्मनी हो गयी। मो.शादाब, मो. आमिर और मो. अब्दुला तीनों एक ही महिला को दिल दे बैठे थे। घंटों तीनों की उस महिला से बातचीत होती थी। महिला सबसे ज्यादा शादाब को पसंद करती थी जो आमिर और अब्दुला को नागवार गुजरा फिर क्या था दोनों ने मिलकर शादाब की हत्या की साजिश रच डाली। 


महिला के चक्कर में दोस्त को ही दुश्मन समझने लगे और अंतत उसकी जान तक ले ली। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शादाब हत्याकांड के खुलासा कर लिया है। हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया है।