ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Vande Bharat Damage : बिहार में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन दिनों में दूसरी घटना से रेलवे अलर्ट Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण Bihar News: बिहार में सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिए नई नीति बनाएगी सरकार, मेगा फूड पार्क और प्रोसेसिंग यूनिट्स का होगा निर्माण Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 3.66 लाख आवेदन हुए रिजेक्ट, सामने आई बड़ी वजह; रैयतों को करना होगा अब यह काम Digital Land Service : बिहार में जमीन बंटवारा हुआ आसान, बंटवारा दाखिल-खारिज पोर्टल लॉन्च; हेल्पलाइन नंबर भी जारी political news : "अधिकारियों के बारे में नहीं जानते, विजय सिन्हा ने कहा – जबतक विभाग में रहूंगा ऐसे ही काम करूंगा" Amrit Bharat Express: नए साल में बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, इन रूटों पर चलाने की उम्मीद; जानिए.. कब से शुरू होगा परिचालन

शादी के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को किया गांव से बाहर, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, कहा-ई हमको फंसाया है

शादी के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को किया गांव से बाहर, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, कहा-ई हमको फंसाया है

04-Jul-2023 06:52 PM

By MUKESH

GOPALGANJ: गोपालगंज में एक प्रेमी युवक की गांव वालों ने शादी करवा दी। शादी के बाद दोनों को गांव से बाहर कर दिया। इस दौरान लड़के ने कहा कि मुझे फंसाया गया है जिसके जवाब में लड़की ने कहा कि नहीं सर हम नहीं इसको फंसाये हैं बल्कि ई हमको फंसाया है। सोशल मीडिया पर अब दोनों का बयान वायरल हो रहा है। 


मामला बरौली के नवादा पंचायत के चंदन तोला गांव का है। जहां चंदन टोला निवासी भीम कुमार शादी समारोह का वीडियो मिक्सिंग करता है। मिली जानकारी के मुताबिक भीम कुमार वीडियो मिक्सिंग के लिए अपने दुकान पर बैठा था। तभी पड़ोस की गांव की रहने वाली लड़की रिमझिम कुमारी अपनी सहेली के साथ उसके दुकान पर आई। वीडियो मिक्सिंग कराने के बहाने 4 साल पहले से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान दोनों प्रेमी-प्रेमिका गांव में इधर-उधर एक दूसरे से मिलने लगे। जो गांव वालों को पसंद नहीं थी। गांव वालों का कहना था कि ये दोनों मिलकर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। पहले कभी इस तरह की बात सामने नहीं आई थी।  


जानकारी के मुताबिक कल भी भीम कुमार और रिमझिम कुमारी गांव में एक दूसरे से चुपके चुपके मिल रहे थे। तभी गांव वालों ने उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेमी युगल को पकड़ने के बाद गांव वालों ने पंचायत बैठायी और लड़का लड़की से उनकी मर्जी के बारे में पूछताछ की। प्रेमिका रिमझिम कुमारी के मुताबिक उसको प्रेमी भीम कुमार ने प्यार के जाल में फंसाया था। प्रेमी अक्सर उसे मिलने के लिए बोलता था। 


वही प्रेमी भीम कुमार ने कहा कि वह वीडियो मिक्सिंग का काम करता था। उसके दुकान पर रिमझिम अपने सहेली के साथ आई और उसके बाद वह अपने जाल में फंसा ली। गांव वाले दोनों की कहानी सुनने के बाद उसे शादी को लेकर रजामंदी के बारे में पूछताछ की। अब गांव वालों ने फरमान सुनाया की दोनों की गांव के मंदिर में शादी कराई जाएगी और शादी के बाद दोनों को गांव से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस तरह से गांव वालों ने प्रेमी युगल की शादी करने के बाद उन्हें गांव से निष्कासित कर दिया है। बहरहाल अभी तक यह पता नहीं चल सका है की शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा कहां चले गए हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।