ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

शराबबंदी के बावजूद लोग कैसे पी रहे शराब? दारू पीने के लिए पैसे नहीं दिये तो किया हमला, पति बोला-अपनी पत्नी को ही तो मारे हैं फांसी दे दीजिएगा का?

शराबबंदी के बावजूद लोग कैसे पी रहे शराब? दारू पीने के लिए पैसे नहीं दिये तो किया हमला, पति बोला-अपनी पत्नी को ही तो मारे हैं फांसी दे दीजिएगा का?

13-Apr-2023 04:52 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब पीना और बेचना दोनों बिहार में पूरी तरह से बैन है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी हुए सात साल होने को है लेकिन आज भी लोग शराब पी रहे हैं। जमुई की इस घटना को देखकर तो यही कहा जा सकता है। जहां शराब पीने के लिए एक पति ने पत्नी से पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया उसकी जमकर पिटाई कर दी। चाकू से हुए हमले से पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने पुलिस से कहा कि अपनी पत्नी को ही तो मारे हैं फांसी दे दीजिएगा का?


शराबबंदी वाले बिहार के जमुई जिला में गुरुवार को एक शराबी पति को पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसा देने से मना कर दिया तो गुस्से में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना खैरा थाना क्षेत्र के ढाव कश्मीर गांव का है। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाव कश्मीर गांव निवासी शंभू शाह की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिंकू देवी के शराबी पति उससे दो हजार रुपये दारू पीने के लिए मांग रहा था। जब पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो नाराज शराबी पति ने घर में रखे तेज धारदार हथियार से रिंकू की आंख और पेट पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया ।


घटना के बाद घायल महिला के पिता बद्री साह ने खैरा थाना पहुंचकर आरोपी दामाद के खिलाफ शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद खैरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बद्री शाह ने बताया कि उसके शराबी दामाद ने हत्या की नीयत से उसकी बेटी पर तेजधार चाकू से पेट और आंख पर हमला किया है। पीड़ित के पिता ने थानाध्यक्ष से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।


खेरा थानाध्यक्ष सीधेश्वर पासवान ने बताया कि घायल महिला के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में धुत घायल महिला के पति को घर से गिरफ्तार कर लिया गया और घायल महिला कि  इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस की गिरफ्त में आए पति शंभू शाह ने पुलिस को कहा कि अपनी पत्नी को ही तो मारे हैं फांसी दे दीजिएगा का?