मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
28-Jun-2024 04:36 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा में अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। तीसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बसनही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला में मो. बांकू के बेटे मो० नशरूल अपने घर में ही मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था।
वहां अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पूर्ण निर्मित/ अर्धनिर्मित हथियार एवं औजार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बसनही थाना कांड संख्या - 122/24. दिनांक - 27.06.2024, धारा-25 (1) (ए) (1-एए)/25 (1-बी)ए /26(1) (2)/ 35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. मो. बौकु के बेटे मो० नशरूल, मुंगेर के मुफ्फसिल थाना इलाके के मिर्जापुर वर्धा निवासी अब्दुल हक के बेटे मो० सलीम और मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेपिलपहार तौफिर निवासी मोलन यादव के बेटे पप्पू यादव के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अवैध हथियार के कारोबारियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ड्रिल मशीन- 01, देसी कट्टा का लोहे का अर्धनिर्मित बॉडी - 03, लोहे का अर्धनिर्मित बैरल - 04, वैस मशीन - 02, जिन्दा कारतूस - 01, कट्टा का लॉक - 01, कट्टा का घोड़ा - 03, कट्टा का ट्रिगर - 03, कट्टा का घोड़ा का स्पींग - 06, कट्टा का चॉद - 03, कट्टा का हेमर - 04, कट्टा का लॉक स्पींग - 02, कट्टा के बॉड़ी का चदरा - 04, लॉक का चदरा - 04, कट्टा के बॉड़ी के बैठी - 01, कट्टा के बॉड़ी का फेम - 01, रेलवे का लोहे का टुकड़ा - 01, ब्लेड सहित आरी - 01, आरी ब्लेड -05, रेती - 07, हेण्डल-01, छेनी - 10, ड्रील मशीन - 20, पिलास - 01, रिंच - 01, हथौड़ी - 01, वैस का हेण्डल - 02, लोहे का रड - 01 बरामद किया है।
SAHARSA: सहरसा में अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। तीसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बसनही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला में मो. बांकू के बेटे मो० नशरूल अपने घर में ही मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था।
वहां अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पूर्ण निर्मित/ अर्धनिर्मित हथियार एवं औजार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बसनही थाना कांड संख्या - 122/24. दिनांक - 27.06.2024, धारा-25 (1) (ए) (1-एए)/25 (1-बी)ए /26(1) (2)/ 35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. मो. बौकु के बेटे मो० नशरूल, मुंगेर के मुफ्फसिल थाना इलाके के मिर्जापुर वर्धा निवासी अब्दुल हक के बेटे मो० सलीम और मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेपिलपहार तौफिर निवासी मोलन यादव के बेटे पप्पू यादव के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अवैध हथियार के कारोबारियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ड्रिल मशीन- 01, देसी कट्टा का लोहे का अर्धनिर्मित बॉडी - 03, लोहे का अर्धनिर्मित बैरल - 04, वैस मशीन - 02, जिन्दा कारतूस - 01, कट्टा का लॉक - 01, कट्टा का घोड़ा - 03, कट्टा का ट्रिगर - 03, कट्टा का घोड़ा का स्पींग - 06, कट्टा का चॉद - 03, कट्टा का हेमर - 04, कट्टा का लॉक स्पींग - 02, कट्टा के बॉड़ी का चदरा - 04, लॉक का चदरा - 04, कट्टा के बॉड़ी के बैठी - 01, कट्टा के बॉड़ी का फेम - 01, रेलवे का लोहे का टुकड़ा - 01, ब्लेड सहित आरी - 01, आरी ब्लेड -05, रेती - 07, हेण्डल-01, छेनी - 10, ड्रील मशीन - 20, पिलास - 01, रिंच - 01, हथौड़ी - 01, वैस का हेण्डल - 02, लोहे का रड - 01 बरामद किया है।