Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु
15-Apr-2023 03:39 PM
By First Bihar
DESK: एक सिरफिरे से लड़कियों और युवतियों में दहशत पैदा कर दिया है। वह हर शुक्रवार को एक लड़की पर वार कर रहा है। वह बाइक पर सवार होकर आता है और लड़की को पीछे से ब्लेड मार कर भाग जाता है। आलम ये है कि अब शुक्रवार को लड़कियां उस इलाके में घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं।
ये उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रहा है. बरेली के किला इलाके में में एक शोहदे ने लडकियों में खौफ पैदा कर दिया है. इस शुक्रवार को किला इलाके में लगातार चौथी घटना हुई. लफंगे ने स्कूल में पढ़ाने जा रही शिक्षिका को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. प्रेमनगर के कोहाड़ापीर की रहने वाली आफरीन बरेली के किला क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाती हैं।
शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल जा रही थीं . रास्ते में एक शोहदा बाइक से आया और पीछे से ब्लेड मार कर भाग गया. ब्लेड लगने से आफरीन जख्मी हो गयी. उसने अपने परिजनों को सूचना दी तो वे वहां पहुंचे. घायल आफरीन अपने भाई के साथ बरेली के किला थाने पहुंचीं और रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया. मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गयी है लेकिन ब्लेड मारने वाले सिरफिरे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
लड़कियों में दहशत
लगातार ब्लेड मारे जाने की घटनाओं से लडकियों में दहशत फैल गयी है. सिरफिरे के ब्लेड का शिकार बन चुकी निशा और मन्तशा नाम की लड़कियों ने काम पर जाना छोड़ दिया है. इस बार सिरफिरे की शिकार बनी आफरीन भी बेहद डरी हुई है. उधर, पुलिस को अब तक ब्लेड मारने वाले शोहदे का कोई सुराग नहीं मिला है।
किला थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि युवती का ब्लेड मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी है. किसी बाइक सवार ने पीछे से युवती को ब्लेड मारा है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज से सिरफिरे का सुराग मिल जाने की उम्मीद है.
हर शुक्रवार मार रहा है ब्लेड
वैसे अब तक जो घटनायें हुई है उससे साफ है कि कोई बेहद शातिर तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पिछली चार घटनायें एक ही थाना क्षेत्र में और एक ही दिन यानि शुक्रवार को अंजाम दी गयी हैं. सारी घटनाओं में कामकाजी युवतियों को शिकार बनाया गया है. ब्लेड से हमले में घायल हुई अदीबा उर्फ निशा और उनकी रिश्तेदार मन्तशा दुकानों पर काम करती हैं।
वहीं, आफरीन स्कूल में पढ़ाती है. अदीबा पर तो दो बार हमला किया गया. उस पर 31 मार्च और सात अप्रैल को ब्लेड से हमला हुआ. मन्तशा पर भी सात अप्रैल को ही हमला किया गया था. ब्लेड मारने का तरीका भी एक जैसा है. बाइक सवार आता है औऱ पीछे से ब्लेड मार कर निकल जाता है. इसके बावजूद पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पायी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लेड मारने वाला युवक करीब 30 साल का है और वह एक ही बाइक से आता है. उधर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. एक ही थाना क्षेत्र में लगातार चार वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस हर बार यही कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी का पता लगा लिया जायेगा. लेकिन अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पायी है।