ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

रूपौली विधानसभा उपचुनाव : लालू प्रसाद यादव ने भरा नामांकन का पर्चा : निर्दलीय ही ठोकेंगे ताल

रूपौली विधानसभा उपचुनाव : लालू प्रसाद यादव ने भरा नामांकन का पर्चा : निर्दलीय ही ठोकेंगे ताल

16-Jun-2024 06:58 PM

By First Bihar

PURNEA :  पूर्णिया के रूपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं। जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी 21 जून तक इस विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन कर सकते हैं। सारण के मरोड़ा प्रखंड स्थित जादो राहीपुर निवासी लालू प्रसाद यादव भी रुपौली विस क्षेत्र से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। आज उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन पर्चा भर दिया है। 


बता दें कि लालू प्रसाद यादव का यह 26वां चुनाव है, जिसमें वह ख़म ठोंक रहे  हैं। इससे पहले वह मुखिया, विधायक, एमएलसी, सांसद और राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं यह अलग बात है कि वह आज तक कोई चुनाव नहीं जीत सके हैं। अब रूपौली विधानसभा उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का यह भी कहना है कि यदि रूपौली से नहीं जीत पाये तब वायनाड लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। किसान और समाजसेवी लालू प्रसाद यादव का यह भी कहना है कि जबतक चुनाव लड़ने का शतक नहीं बनाएंगे तबतक हर चुनाव लड़ेंगे। वह चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव के मैदान में कलाधर मंडल को उतारा है। कलाधार मंडल वर्ष 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वही रूपौली की निवर्तमान विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है।


बीमा भारती अपने बाहुबली पति अवेधश मंडल के लिए आरजेडी से टिकट मांग रही हैं। बीमा भारती ने कहा है कि यदि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके पति को टिकट नहीं देंगे तब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अवधेश मंडल रूपौली उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि महागठबंधन की सहयोगी पार्टी वामदल सीपीआई ने पहले ही रूपौली से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। ऐसे में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को आरजेडी टिकट देगी या नहीं इस पर सभी की नजर हैं।


बता दें कि वर्ष 2000 में बीमा भारती निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और रूपौली की विधायक बनीं थी। जिसके बाद बीमा ने राजद का दामन थाम लिया और वर्ष 2005 में चुनाव लड़ने के बाद फिर से रूपौली की विधायक बन गयी। बीमा भारती ने राजद छोड़ जेडीयू में शामिल हो गयी। फिर जेडीयू के टिकट पर 3 बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने फिर पाला बदल लिया था। जेडीयू को छोड़ बीमा ने एक बार फिर राजद का दामन थाम लिया। 


जिसके बाद आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया का टिकट दिया। लेकिन वो लोकसभा चुनाव हार गयी और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गये। उधर जेडीयू से राजद में जाने के बाद रूपौली विधानसभा सीट खाली हो गया जहां अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को रूपौली में उपचुनाव होगा।