ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल

पुराने खिलाड़ी निकले सेक्स रैकेट के आरोपी RJD विधायक अरूण यादव, दो साल पहले आधुनिक हथियारों के कारोबार में भी आया था नाम

पुराने खिलाड़ी निकले सेक्स रैकेट के आरोपी RJD विधायक अरूण यादव, दो साल पहले आधुनिक हथियारों के कारोबार में भी आया था नाम

29-Jul-2019 08:12 AM

By 2

PATNA: एक नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार कराने के मामले में सुर्खियों में आये RJD विधायक अरूण यादव पुराने खिलाड़ी निकले. पटना पुलिस की फाइल में उनका नाम खतरनाक हथियारों के सप्लायर के तौर पर भी दर्ज है. लालू-राबड़ी फैमिल की बेहद करीबी अरूण यादव पर पुलिस की जांच जितनी आगे बढ़ रह रही है उतनी ही चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. अरूण यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है और किसी भी दिन उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. अरूण यादव पर हथियार के कारोबार का बेहद गंभीर आरोप सेक्स रैकेट में फंसे अरूण यादव पर एक और बेहद गंभीर आरोप सामने आया है. पटना पुलिस की फाइल में उनके खिलाफ सनसनीखेज मामला कैद है. विधायक पर AK-56 और AK-47 समेत दूसरे आधुनिक हथियार का कोराबार करने का आरोप है. मामला 2017 में ही दर्ज हुआ था. पटना के बिहटा समेत आस-पास के इलाके में आतंक का पर्याय बने रंजीत चौधरी को पुलिस ने 16 अगस्त 2017 को गिरफ्तार किया था. पुलिस के सामने दिये गये इकबालिया बयान में कुख्यात रंजीत चौधरी ने बताया था कि उसने विधायक अरूण यादव से AK-56 और AK-47 समेत दूसरे हथियार खरीदे थे. इन्हीं हथियारों के बल पर उसने पूरे इलाके में आतंक फैलाया था. रंजीत चौधरी ने स्वीकारा था कि विधायक अरूण यादव बालू के अवैध कारोबार करते हैं, जिसमें वो उनकी मदद करता है. FIRST BIHAR के पास उस इकबालिया बयान की कॉपी मौजूद है. सेक्स रैकेट में विधायक पर कस रहा शिकंजा गौरतलब है कि आरा में 12 साल की एक मासूम बच्ची से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. इस मामले में पुलिस के सामने दिये गये बयान से ये खुलासा हुआ कि लड़की को पटना सचिवालय के पास 28 नंबर के सरकारी बंगले में भेजा गया था. वो बंगला विधायक अरूण यादव का निकला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की को विधायक की तस्वीर दिखा कर पूछताछ की गयी है. लड़की ने एक इंजीनियर के पास भी भेजे जाने की बात कही थी. पुलिस ने इंजीनियर को उठा लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो विधायक के खिलाफ सबूत इकट्ठा किया जा रहा है और किसी भी क्षण उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. विधायक आरोपों से कर चुके हैं इंकार उधर विधायक अरूण यादव अपने उपर लगे आरोपों से इंकार कर चुके हैं. अरूण यादव के मुताबिक पटना के फ्लैट में वे खुद नहीं रहते बल्कि उनके आदमी रहते हैं. ऐसे में उन्हें कोई लड़की के फ्लैट में लाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.