ब्रेकिंग न्यूज़

stolen mobile: खोया या चोरी हुआ मोबाइल? ऐसे करें फोन ब्लॉक और डेटा डिलीट, जानिए पूरा प्रोसेस Bihar School News: शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली छात्रों को बना दिया मजदूर, पढ़ाई के बदले मासूम बच्चों से उठवाई बोरियां; Video Viral Bihar School News: शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली छात्रों को बना दिया मजदूर, पढ़ाई के बदले मासूम बच्चों से उठवाई बोरियां; Video Viral Javed Akhtar: "मुझे दोनों तरफ से गालियां पड़ती है, पाकिस्तान जाने से बढ़िया नरक चला जाऊंगा", जावेद अख्तर का बड़ा बयान Bihar electricity: बिना सूचना बिजली गई तो होगी कार्रवाई, बिहार में बिजली विभाग पर गिरी गाज! BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी Bihar News: इन रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने की तैयारी, 2 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, महानगरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनें.. और भी बहुत कुछ Patna Crime News: पटना में गोली मारकर शख्स की हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Apartment registry law : बिहार में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ा बदलाव, अब जमीन की नहीं होगी...जानिए नया नियम Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार

राजद के अल्टीमेटम का जेडीयू ने दिया जवाब, यदि कोई असहज है तो वो जाने..हम जो कहते हैं वो करते हैं

राजद के अल्टीमेटम का जेडीयू ने दिया जवाब, यदि कोई असहज है तो वो जाने..हम जो कहते हैं वो करते हैं

26-Jan-2024 04:44 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। राजद ने नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है। आरजेडी ने कहा है कि आज शाम तक नीतीश कुमार अपना स्टैंड क्लीयर कर दें। राजद ने संकेत दे दिया है कि अगर शाम तक नीतीश ने सफाई नहीं दी तो लालू-तेजस्वी बड़ा फैसला ले सकते हैं। राजद के अल्टीमेटम का जवाब जेडीयू ने भी दे दिया है। 


जेडीयू ने साफ तौर पर कहा है कि हमको कौन अल्टीमेटम देगा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अल्टीमेटम वाले हमलोग नहीं हैं बल्कि हम जनता की सेवा करने वाले लोग है। नीतीश कुमार ना तो पहले असमंजस में रहते थे और ना ही आज असमंजस में रहते हैं। यदि कोई असहज है तो वो जाने हमलोग बिलकुल सहज है। JDU नेता ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं।


नीरज कुमार ने कहा कि हम तो बिहार की जनता के साथ है और एक अणे मार्ग में निवास कर रहे हैं। बिहार की जनता को भी इस बात का एहसास है कि राज्य हित में जो काम किये हैं वो काम बोलता है और आगे भी बोलेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम तो महागठबंधन के घटक दल हैं ये सवाल जो उठा रहे हैं उनके मन में संशय हो सकता है। संशय जिनको है वो जाने हमारे मन में किसी तरह की संशय नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।


इससे पहले राजद के सांसद मनोज झा मीडिया के सामने आये. मनोज झा ने कहा कि अब तक राजद अब तक ये मान रही है कि गठबंधन और सरकार में सब कुछ ठीक है. लेकिन संशय का जो वातावरण बना है वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी देख रहे हैं. ये संशय का वातावरण ठीक नहीं है. इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहेंगे कि वे इस संशय को दूर करें.  


मनोज झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ही गठबंधन के मुखिया हैं. इसलिए हम उनसे कहेंगे कि वे शाम तक इस कंफ्यूजन को दूर कर दें. इस गठबंधन को लेकर जो संशय बना हुआ है उससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. आज ही तेजस्वी प्रसाद यादव तीन-चार जगह झंडा फहरा कर आये हैं. इसलिए हमारी ओर से तो स्पष्ट है कि हम सही है. लेकिन जो संशय की स्थिति है, उसे दूर करना हमारा काम नहीं है. ये काम नीतीश कुमार का है. नीतीश कुमार को मीडिया के सामने आकर इस कंफ्यूजन को दूर करना चाहिये.


मनोज झा ने सधे हुए शब्दों में नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है. दरअसल मनोज झा काफी देर तक लालू आवास में बैठे रहे. काफी मंत्रणा के बाद वे वहां से बाहर निकले और मीडिया से बात की. मनोज झा उतना ही बोले, जितना लालू यादव की ओर से उन्हें निर्देश मिला था. जाहिर है अब राजद भी आर-पार के मूड में है. वही जेडीयू ने साफ तौर पर कहा है कि हमको कौन अल्टीमेटम देगा।