Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी; गया में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड
11-Sep-2024 04:07 PM
By First Bihar
PATNA: आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आभार यात्रा निकाल कर बिहार में रामराज लाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी के विधायक इजहार असफी का वीडियो सामने आया है. भरी सभा में आऱजेडी के विधायक इजहार एक शिक्षक को धमकी दे रहे हैं-
आऱजेडी के विधायक इजहार ने शिक्षक से कहा कि ये मत समझना कि जेल के अंदर जाकर बच जाओगे, वहां 90 परसेंट क्रिमिनल मेरा आदमी है, वहीं तुम्हारा गत करवा देंगे. धमकी दे रहे विधायक का वीडियो वायरल है. मीडिया ने जब विधायक से इस बाबत सवाल पूछा तो जवाब मिला-वीडियो सही से देख लीजिये, आपको जवाब मिल जायेगा.
किशनगंज में हुआ वाकया
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं इज़हार असफी. उनका वीडियो सामने आया है. विधायक पूरी महफिल सजा कर बैठे हैं और एक शिक्षक को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. इस वीडियो में वे कह रहे हैं- “तुम समझ रहे होगे कि क्या होगा, दो दिन के लिए जेल जायेंगे औऱ फिर छूट जायेंगे. उसी जेल के अंदर तुम्हारा गत करवा देंगे. तुमको पता है न, जेल में 90 परसेंट आदमी हमही लोग का है. उसमें चोर है, बदमाश है, लुच्चा है, गुंडा है, मडर्रर है. सब हमारा आदमी है. तुमको बाहर में कुछ नहीं होगा तो जेल में ही तुम्हारा गत करबा देंगे.”
विधायक के बेटे ने शान से पोस्ट किया वीडियो
सबसे बडी बात देखिये, जेल में बंद 90 परसेंट क्रिमिनल को अपना आदमी बताने वाले विधायक के बेटे ने ही इस वीडियो को शान से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. बेटे ने अपने विधायक पिता को भी इस वीडियो में टैग किया है. विधायक भी अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मीडिया ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वीडियो को ठीक से देख लीजिये.
क्या है मामला?
दरअसल, मामला कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अपग्रेड उच्च विद्यालय अहमदनगर मधु मोदो का है. आरोप है कि इस स्कूल के एक टीचर ने एक स्कूली छात्र को पीट दिया. इसके बाद आरजेडी के विधायक इज़हार असफी दलबल के साथ स्कूल में पहुंच गये. वहां पूरी महफिल लगायी और फिर उसमें शिक्षक को तलब किया. उन्होंने शिक्षक को धमकाते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर तुम्हारा जेल के अंदर सबक सिखा देंगे. जेल में 90% आदमी हमारे लोग हैं। जिम चोर बदमाश और हत्यारे भी शामिल हैं. बाहर में तुम्हारा कुछ भी नहीं होगा, लेकिन जेल के अंदर तुम्हारा उपाय करवा देंगे.
प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की
आरजेडी के विधायक की खुली धमकी और जेल के क्रिमिनलों से वास्ता वाला वीडियो वायरल होने के बावजूद प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. किशनगंज के डीएम-एसपी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि इजहार असफी 2020 में एआईएमआईएम की टिकट पर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये थे. बाद में वे आरजेडी में शामिल हो गये.