रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
12-Aug-2022 03:43 PM
DESK : इंडियन क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चर्चा का कारण है दोनों के बीच का विवाद। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत को लेकर एक किस्सा सुनाया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत लिखा था 'मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है। ऋषभ पंत के उस ट्वीट पर अब उर्वशी रौतेला ने अपना जवाब दिया है।
उर्वशी ने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत को छोटू भैया कहते हुए क्रिकेट खेलने की सलाह दे दी है। उर्वशी ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।'
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत को लेकर एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि जब वे वाराणसी से शूटिंग खत्म करने के बाद एक शो में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंची थीं तो ऋषभ पंत उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। काफी थकावट होने के कारण उर्वशी अपने कमरे में सो गई थी और ऋषभ पंत से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी। उर्वशी ने पंत को मुंबई आकर मिलने की बात कही थी।
इसके बाद पंत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें लिखा था कि ‘कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि पंत ने ऐसी पोस्ट की थी या नहीं। अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर पंत को अपना जवाब दिया है।