Bihar News: बिहार में RJD जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, इस मामले में उठा ले गई पुलिस Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इन सीटों पर भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई,कौन करेगा किला फतह और किसका पलड़ा होगा भारी ? Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी
10-Apr-2020 06:29 PM
RANCHI : कोरोना वायरस से खौफजदा लालू प्रसाद यादव दिन की कौन कहे रात में सोते समय भी मुंह को कपड़े से ढ़क कर सो रहे हैं. जब जागे होते हैं तो मुंह हमेशा मास्क से ढका होता है. लालू यादव 10 दिनों से कमरे से बाहर नहीं निकले हैं. बेचैनी का आलम ये है कि सुगर बढ़ गया है.
रिम्स में भर्ती लालू यादव का हाल जानिये
लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वे पिछले 10 दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं. कमरे में डॉक्टर और नर्स के अलावा सिर्फ एक सेवक को जाने की इजाजत है जो लालू प्रसाद यादव की सेवा के लिए रह रहा है. इसके अलावा किसी को भी लालू प्रसाद यादव के कमरे में आने-जाने की इजाजत नहीं है. लालू ने खुद ये रोक लगा रखी है.
वैसे ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब रिम्स के पेइंग वार्ड के बरामदे पर लालू प्रसाद यादव का दरबार सजता था. दरबार सजने की बात तो दूर लालू के वार्ड के सामने किसी के बैठने और आने जाने पर भी रोक लग चुकी है. लालू प्रसाद यादव खुद अपने कमरे के बाहर गलियारे में टहला करते थे. अब टहलने पर रोक लगा दी गयी है.
लालू के चेहरे पर हर वक्त मास्क, सोते वक्त भी चेहरे पर कपड़ा
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव कमरे में कैद रहने के बाद भी चेहरे पर हमेशा मास्क लगाये रख रहे हैं. अस्पताल प्रशासन से उन्होंने मास्क मांगा था, जिसके बाद उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. कमरे में मौजूद रहने वाला उनका सेवक भी मास्क लगाये रख रहा है. कोरोना का डर इस कदर समाया है कि सोने के समय भी लालू यादव चेहरे को कपड़े से ढक कर सो रहे हैं.
क्यों परेशान हैं लालू
रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव की सेवा कर रहे व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि पेइंग वार्ड के पास ही कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेश वार्ड बनाया गया है. जिस बिल्डिंग के पहले तल्ले पर लालू यादव रह रहे हैं उसके उपर ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इससे लालू प्रसाद यादव ज्यादा परेशान हो गये हैं. लालू यादव पहले से ही 14 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. लिहाजा वे ज्यादा ही सतर्कता बरत रहे हैं.
बेचैनी से बढ़ा सुगर
उधर डॉक्टरों ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव का सुगर बढ गया है. लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की सेहत में ज्यादा उतार चढ़ाव तो नहीं हुआ है लेकिन कमरे में बंद रहने के कारण बेचैनी जरूर बढ गयी है. इससे उनका सुगर लेवल बढ गया है. डॉक्टरों ने उन्हे दी जाने वाली इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी है. हालांकि लालू प्रसाद यादव का ब्ल़ड प्रेशऱ ठीक है.