ब्रेकिंग न्यूज़

Police Encounter in Bihar: बिहार में डबल मर्डर केस के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पिता-पुत्र की गोली माकर की थी हत्या Police Encounter in Bihar: बिहार में डबल मर्डर केस के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पिता-पुत्र की गोली माकर की थी हत्या Jyoti malhotra: ISI के हनीट्रैप में फंसी ज्योति पर DGP का तंज – संस्कार नहीं दिए तो बच्चे बिक जाएंगे गिफ्ट और फॉरेन ट्रिप के लालच में! Bihar Crime News: बिहार में राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की के पास बैठे यात्री को लगी गंभीर चोट Bihar Crime News: बिहार में राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की के पास बैठे यात्री को लगी गंभीर चोट Bihar Crime News: युवक की संदिग्ध मौत से नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, पथराव में थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल Bihar Land Survey: सरकार ने तय की सभी CO की जवाबदेही, 12 दिनों में दाखिल खारिज नहीं करने पर नपेंगे Bihar Crime News: नागालैंड के रास्ते बिहार पहुंच रहे चीन के घातक हथियार! NIA की जांच में बड़ा खुलासा Bihar Crime News: नागालैंड के रास्ते बिहार पहुंच रहे चीन के घातक हथियार! NIA की जांच में बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अफसरों का प्रमोशन, लिस्ट में इनका नाम है शामिल, जानें....

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले बदला ट्रैफिक नियम, एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी तक बड़े बदलाव

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले बदला ट्रैफिक नियम, एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी तक बड़े बदलाव

17-Oct-2023 09:45 PM

By First Bihar

PATNA CITY: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्तूबर को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति कल बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं। इसके अलावा उनके मोतिहारी और गया जाने का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले पटना एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी पुरण कुमार झा ने इसे लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए कई सुझाव दिये गये हैं।


18.10.2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 01:00 बजे तक की अवधि :-

1. दिनांक - 18.10.2023 को 09:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 12:00 बजे तक की अवधि में सामान्य वाहनों का प्रवेश एवं निकास पटना हवाई अड्डा गेट नं0-02 से होगा।

2. आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन / कारगिल चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने से जे०पी० गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं। अथवा राजापुर पुल से बोरिंग रोड, बेली रोड या ओल्ड बायपास की ओर जा सकते है।

3. कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीविशन रोड के रास्ते गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

4. चितकोहरा / अनिसाबाद से सचिवालय की ओर आने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं अथवा गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं। 5. फुलवारी / अनिसाबाद की ओर से पटेल गोलम्बर होते हुए बेली रोड जाने वाले वाहन हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से डुमरा चौकी होते हुए अथवा फुलवारी जेल से जगदेव पथ रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं।


• दिनांक-18.10.2023 को 02:00 बजे अपराहन से 06:00 बजे अपराहन तक की अवधि :-

1. अशोक राजपथ में पूरब दरवाजा से तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

2. पश्चिम दरवाजा से तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन पश्चिम दरवाजा से सदर गली होते हुए सुदर्शन पथ से अथवा खाजेकलां घाट गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

3. दिनांक - 18.10.2023 को 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे की अवधि के बीच दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, एक्जीविशन रोड होते हुए बेली रोड आ सकते हैं।

4. राजेन्द्रनगर फ्लाईओवर के रास्ते 90 फीट रोड होते हुए न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं। यातायात सामान्य होने के उपरांत पुनः यातायात का परिचालन कर दिया जायेगा ।


बता दें कि कल 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रही है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। राजधानी पटना में सुरक्षा को लेकर पोख्ता इंतजामात किये गये हैं  वही पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है। गुरुद्वारा में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही गुरुद्वारा परिसर में चप्पे- चप्पे पर विशेष सुरक्षा टीम परिसर में बारीकी से जांच कर रही है। 


गुरुद्वारा में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया। जहां पटना सिटी SP और CRF की टीम द्वारा मेटल डिटेक्टर से गुरुद्वारा परिसर की जांच की गई। अचानक मॉक ड्रिल होने के कारण गुरुद्वारा परिसर के श्रद्धालुओ के बीच अफरा-तफरी मच गई। बाद में श्रद्धालुओं को बताया गया कि कल महामहिम राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने आ रही है। इसी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है ताकि उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना हो। वही पटना सिटी SP संदीप सिंह ने बताया की राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए सिक्योरिटी की जांच की गयी है और CCTV कैमरे से पूरे गुरुद्वारा परिसर की निगरानी रखी जायेगी।  

पटना से बिट्टू और पटना सिटी से बादल रोहन की रिपोर्ट