ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

रक्षाबंधन पर बिना झंझट बनाये स्पंजी रसगुल्ले

रक्षाबंधन पर बिना झंझट बनाये स्पंजी रसगुल्ले

07-Aug-2019 05:01 PM

By 15

DESK : रस्गुल्ला किसको नहीं भाता है. इसका जिक्र होते ही मुँह में पानी आ जाता है और जाहिर सी बात है की अगर घर में शादी विवाह या कोई त्योहार ही क्यों न हो मीठा तो बना ही होता है.आज हम आपको बताएँगे कि घर पर फटाफट रस्गुल्ला कैसे बनाएं . स्टाइल : इंडियन टाइप : वेज सामग्री :- 1 लीटर फुल क्रीम दूध 1 निम्बू आधा चम्मच इलायची पाउडर 4 कप चीनी 2 से 3 कप पानी बनाने की विधि :- दूध को एक बर्तन में रखकर गर्म करें. दूध में जब उबाल आने लगे तो गैस बंद कर दें. जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस थोड़ा-थोड़ा करके डालते हुए एक बड़े चम्मच से चलाएं. जब दूध पूरी तरह से फट जाये, तो उसे एक साफ कपड़े में छानकर, ऊपर से ठंडा पानी डाल दें. इससे रसगुल्लों में नींबू का स्वाद नहीं आएगा. अब कपड़े को बांधकर उसे अच्छी तरह दबाएं, ताकि फटे हुए दूध का सारा पानी निकल जाए. रसगुल्लों के लिए पनीर तैयार है. इसके बाद छैना को किसी थाली में निकाल लें और इसे हाथों से अच्छी तरह मैश करके आटे की तरह गूंद कर चिकना करें. फिर पनीर में अरारोट मिक्स करके उसे 4 से 5 मिनट और मैश करें और गूंदकर चिकने आटे की तरह तैयार कर लें. उसके के बाद रस्गुल्ले में भरने के लिए एक मिश्रण तैयार कर ले। अब मिश्रण में से थोड़ा-थोड़ा भाग हाथों में लेकर, उसे गोल शेप देकर छोटे-छोटे बॉल तैयार करके एक प्लेट में रखते जाएं. जब सारी सामग्री से बॉल तैयार हो जाएं, तो इनको एक गीले कपड़े से ढक कर रख दें. रसगुल्लों की चाशनी बनाने के लिए एक गहराई वाला बर्तन ले। उसमे चीनी और 2 कप पानी डाल कर गैस पर गर्म करने रख दें. चाशनी में उबाल आने के बाद, प्लेट में रखे तैयार रसगुल्ले इसमें डाल दें. रसगुल्ला और चाशनी तेज आंच पर 15 से 20 मिनिट तक पकाएं. कुछ देर में चाशनी गाढ़ी होने लगेगी, तो उसमें एक बड़े चम्मच से थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते रहें. ध्यान रखें कि चाशनी में हमेशा उबाल आता रहे. खुशबू के लिए उसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें. रसगुल्ले पकने के बाद फूल कर दुगने हो जाएंगे, तब गैस बंद कर दें. फ्रि‍ज में ठंडे होने के बाद सर्व करें.