दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
14-Apr-2022 07:53 PM
DESK: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर औऱ आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे अहम क्षण आ गया. आलिया भट्ट अपने क्रश रणबीर की दुल्हनिया बन गयीं. मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पंजाबी रीति रिवाज से शादी तो शाम होने से पहले ही पूरी हो गयी थी. लेकिन इस कपल की वेडिंग फोटो अब सामने आ गयी है. वैसे अगर आपको इस बहुचर्चित जोड़ी की शादी की वीडियो देखनी हो तो थोड़ा इंतजार कीजिये. खबर ये है कि रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़े OTT प्लेटफार्म को इस शादी के वीडियो के राइट्स लगभग 100 करोड़ रूपये में बेचे गये हैं.
बेहद खूबसूरत लग रही जोड़ी
आलिया-रणबीर की शादी के बाद कपल की जो तस्वीरें सामने आयी हैं उनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दुल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. रणबीर और आलिया की साथ में तस्वीरें पहले भी सामने आती रही हैं लेकिन वेडिंग की तस्वीर तो सबसे खास है. वेडिंग की एक तस्वीर में आलिया के क्रश रणबीर उन्हें किस कर रहे हैं. वेडिंग के दौरान आलिया ने पेस्टल कलर का लंहगा पहना है. उनकी हेयरस्टाइल भी अलग है. आलिया ने बॉलीवुड की दूसरी दुल्हनों से अलग तरीके का हेयर स्टाइल रखा.
इससे पहले आज दिन में ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए. डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय इस जोड़े ने अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु अपार्टमेंट में ही पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. वास्तु अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर रणबीर-आलिया की शादी की रस्में पूरी हुईं. बता दें कि इसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर आलिया और 7वें फ्लोर पर रणबीर कपूर रहते हैं. शादी से पहले हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में निभायी गयीं. शादी समारोह में दोनों के फैमिली मेंबर्स और बेहद क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे. चर्चा ये है कि ये कपल अब जल्द ही बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस देगा और फिर दोनों सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने जाएंगे.
मुंबई में शादी के बंधन में बंधने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर#aliaranbirwedding#RanbirAliaWedding#AliaBhatt pic.twitter.com/RifPLWHv0N
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें ही पब्लिक की गयी हैं. शादी के पूरे वीडियो की राइट्स एक OTT प्लेटफार्म को बेची जा चुकी है. रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को शादी के वीडियो के राइट्स बेचे गए हैं.