ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

रंगीन मिजाज गुरूजी छात्राओं से करता था गंदी बात, पढ़ाने के बहाने पोटकर बनाया अश्लील वीडियो, फेसबुक पर वायरल करने के बाद फंस गया

रंगीन मिजाज गुरूजी छात्राओं से करता था गंदी बात, पढ़ाने के बहाने पोटकर बनाया अश्लील वीडियो, फेसबुक पर वायरल करने के बाद फंस गया

18-Nov-2019 09:34 AM

SUPAUL: रंगीन मिजाज गुरूजी की ऐसी करतूत, जिसने एक गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मिंदा कर दिया है. शिक्षा के मंदिर में पढ़ाने के बहाने 'पापी' हरकत करने वाला एक शिक्षक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपनी ही शिष्या को पोटकर पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया, फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया.


पूरा मामला सुपौल का है. मधुबनी जिले के अंधरामठ के रहने वाले रोहित उर्फ लक्ष्मण जो बागराहा गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. गांव की एक लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसने उसके साथ इंटरकास्ट मैरेज कर ली. जिसपर गांव के लोगों को गुस्सा भड़क उठा, फिर वो उस जगह को छोड़कर निर्मली बाजार जाकर रहने लगा.


निर्मली में वो कोचिंग चलाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता था. लेकिन रंगीनमिजाज गुरूजी की आशिकी यहां भी कम नहीं हुई. कोचिंग में पढ़ रही एक छात्रा को अपने चंगुल में फंसाकर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने रंगीनमिजाजी इस गुरूजी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


SUPAUL: रंगीन मिजाज गुरूजी की ऐसी करतूत, जिसने एक गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मिंदा कर दिया है. शिक्षा के मंदिर में पढ़ाने के बहाने 'पापी' हरकत करने वाला एक शिक्षक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपनी ही शिष्या को पोटकर पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया, फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया.


पूरा मामला सुपौल का है. मधुबनी जिले के अंधरामठ के रहने वाले रोहित उर्फ लक्ष्मण जो बागराहा गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. गांव की एक लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसने उसके साथ इंटरकास्ट मैरेज कर ली. जिसपर गांव के लोगों को गुस्सा भड़क उठा, फिर वो उस जगह को छोड़कर निर्मली बाजार जाकर रहने लगा.


निर्मली में वो कोचिंग चलाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता था. लेकिन रंगीनमिजाज गुरूजी की आशिकी यहां भी कम नहीं हुई. कोचिंग में पढ़ रही एक छात्रा को अपने चंगुल में फंसाकर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने रंगीनमिजाजी इस गुरूजी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.