ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश बिहार में हैरान कर देने वाली घटना: समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर मुंहबोली बुआ ने मौत के घाट उतारा, कई महिलाओं को भी बना चुकी है शिकार Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे बिहार के 11 पंचायत जनप्रतिनिधि, पांच महिला मुखिया करेंगी नेतृत्व Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे बिहार के 11 पंचायत जनप्रतिनिधि, पांच महिला मुखिया करेंगी नेतृत्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्वी चंपारण जिले को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित डिलीवरी बॉय के गलत डोरबेल बजाने पर जमकर मारपीट, बाइक छोड़कर भागे लड़के सील अस्पताल फिर खुला, आधी रात की रेड में स्वास्थ्य विभाग भी रह गया हैरान Bihar land reform : बिहार के तेजी से होगा जमीन से जुड़ें मामलों का निपटारा, हर अंचल के लिए बनेंगे अलग-अलग काउंटर; दूसरे अंचल के कर्मी की होगी तैनाती पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा: देशभर के 50 से अधिक नायकों को मिलेगा भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान, देखिए.. संभावित लिस्ट

पटना राजीव नगर बवाल : स्थानीय विधायक गायब, पप्पू यादव दर्द बांटने पहुंचे

पटना राजीव नगर बवाल : स्थानीय विधायक गायब, पप्पू यादव दर्द बांटने पहुंचे

03-Jul-2022 12:41 PM

PATNA: पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की टीम 14 बुलडोजर के साथ पहुंची। इस दौरान जहां एक तरफ स्थानीय विधायक मौके से गायब रहे तो वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और सरकार पर सीधा निशाना साध दिया। पप्पू यादव ने कहा कि राजीव नगर के पब्लिक जब जमीन खरीद रहे थे, उस वक्त सरकार क्या कर रही थी ? उस समय इन्हें मना क्यों नहीं किया गया कि ये ज़मीन सरकारी है, इसकी खरीद बिक्री संभव नहीं है। उस वक्त भी सीओ थे, थाना थी, रेजिस्ट्री ऑफिस थी। उस वक्त सरकार कहां थी ? वहीं हैरत की बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया मौके पर मौजूद नही थे और उन्होंने विडियो के ज़रिए लोगों को मैसेज दे दिया।


पप्पू यादव ने कहा कि जब ये लोग जमीन की रेजिस्ट्री करा रहे थे, तब सरकार के दलालों ने पब्लिक से पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया। लेकिन बड़ा सवाल सरकार पर ही उठता है कि जब ये लोग ज़मीन खरीद रहे थे तब सरकार क्यों सो रही थी। पप्पू यादव ने ये भी कहा कि ये इलाका पहले से ही प्रदुषण से भरा है, यहां लगातार क्राइम हो रहा है। घर में घुसकर बेटी-बहनों के साथ हैवानियत हो रही है। इन सब चीज़ों को होते हुए सरकार चुप-चाप देख रही है। अब उन्हें बेघर भी किया जा रहा है। इस मौके पर जाप नेता राजू दानवीर भी मौजूद रहे 


राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर की जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कहीं मुझे जान न देना पड़े। सरकार से उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन जबरदस्ती घर में घुसकर बेटी-बहनो और मासूम बच्चों को घर से बाहर निकाल रही है, सरकार उन्हें बेघर होते हुए देख रही है। इसे तुरंत रोका जाए। पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया है कि आज किसी तरह आप अपने घर को बचा लीजिये, फिर बाद में मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और आपके घरों को टूटने से बचाएंगे। 

PATNA: पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की टीम 14 बुलडोजर के साथ पहुंची। इस दौरान जहां एक तरफ स्थानीय विधायक मौके से गायब रहे तो वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और सरकार पर सीधा निशाना साध दिया। पप्पू यादव ने कहा कि राजीव नगर के पब्लिक जब जमीन खरीद रहे थे, उस वक्त सरकार क्या कर रही थी ? उस समय इन्हें मना क्यों नहीं किया गया कि ये ज़मीन सरकारी है, इसकी खरीद बिक्री संभव नहीं है। उस वक्त भी सीओ थे, थाना थी, रेजिस्ट्री ऑफिस थी। उस वक्त सरकार कहां थी ? वहीं हैरत की बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया मौके पर मौजूद नही थे और उन्होंने विडियो के ज़रिए लोगों को मैसेज दे दिया।


पप्पू यादव ने कहा कि जब ये लोग जमीन की रेजिस्ट्री करा रहे थे, तब सरकार के दलालों ने पब्लिक से पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया। लेकिन बड़ा सवाल सरकार पर ही उठता है कि जब ये लोग ज़मीन खरीद रहे थे तब सरकार क्यों सो रही थी। पप्पू यादव ने ये भी कहा कि ये इलाका पहले से ही प्रदुषण से भरा है, यहां लगातार क्राइम हो रहा है। घर में घुसकर बेटी-बहनों के साथ हैवानियत हो रही है। इन सब चीज़ों को होते हुए सरकार चुप-चाप देख रही है। अब उन्हें बेघर भी किया जा रहा है। इस मौके पर जाप नेता राजू दानवीर भी मौजूद रहे 


राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर की जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कहीं मुझे जान न देना पड़े। सरकार से उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन जबरदस्ती घर में घुसकर बेटी-बहनो और मासूम बच्चों को घर से बाहर निकाल रही है, सरकार उन्हें बेघर होते हुए देख रही है। इसे तुरंत रोका जाए। पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया है कि आज किसी तरह आप अपने घर को बचा लीजिये, फिर बाद में मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और आपके घरों को टूटने से बचाएंगे।