मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
26-Jan-2023 05:58 PM
By First Bihar
DESK: खबर झारखण्ड के दुमका जिला का है जहां 14 साल की नाबालिग के साथ उसके ही गांव के राहुल मण्डल ने अपने 2 अन्य साथी रोहित एवं संजय मण्डल के साथ 2 साल तक दुष्कर्म किया था. लेकिन पीड़िता इंसाफ के लिए भटक रही है.
यह पूरा मामला दुमका जिला के बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत के एक गांव का है जहां 14 साल कि एक बच्ची के साथ उसके ही गांव के राहुल मण्डल ने अपने 2 अन्य साथी रोहित एवं संजय मण्डल के साथ साल 2020 में दुष्कर्म किया था. एस मामला में बिरनी थाना में 293/21 कांड संख्या में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसके परिवार के लोग एक शादी में गए थे. जाते वक्त उसकी मां ने कहा था कि शाम में बैल बांध देना. जब मैं बैल बांधने के लिए उसके घर गई तब मौका देख राहुल मण्डल अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और अंदर ले गया. फिर राहुल मण्डल ने उसके साथ रेप किया. इस घटना का वीडियो रोहित मण्डल ने बनाया और संजय मण्डल घर के बाहर निगरानी कर रहा था.
उसके साथ राहुल ने उस वीडियो को दिखाकर 1 वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया कि मेले में ही राहुल मण्डल हमारे जीजा संग मारपीट करने लगा. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो वह हमलोगों को भी पीटने लगा. जिसके बाद घर में उसने रेप कि बात बता दी. परिवारवालों ने स्थानीय स्तर पर पंचायत की परन्तु कुछ ठोस निर्णय नहीं हो पाया. जिसके बाद परिवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.
इस बीच पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास कर चुकी है पीड़िता कार्रवाई नहीं होते देख एवं सामाजिक बेइज्जती के कारण बच्ची ने अपने आप को केरोसिन छींट कर आत्मदाह का प्रयास भी किया. जिससे नाबालिग की गर्दन, हथेली आदि जल गए. परिवार वालों का कहना हैं कि जब भी थाना में कार्रवाई के लिए पूछते हैं तो दारोगा भड़क जाते हैं. कहते हैं सिर्फ तुम्हारा ही केस देखने के लिए सरकार ने मुझे नहीं भेजा है.
DESK: खबर झारखण्ड के दुमका जिला का है जहां 14 साल की नाबालिग के साथ उसके ही गांव के राहुल मण्डल ने अपने 2 अन्य साथी रोहित एवं संजय मण्डल के साथ 2 साल तक दुष्कर्म किया था. लेकिन पीड़िता इंसाफ के लिए भटक रही है.
यह पूरा मामला दुमका जिला के बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत के एक गांव का है जहां 14 साल कि एक बच्ची के साथ उसके ही गांव के राहुल मण्डल ने अपने 2 अन्य साथी रोहित एवं संजय मण्डल के साथ साल 2020 में दुष्कर्म किया था. एस मामला में बिरनी थाना में 293/21 कांड संख्या में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसके परिवार के लोग एक शादी में गए थे. जाते वक्त उसकी मां ने कहा था कि शाम में बैल बांध देना. जब मैं बैल बांधने के लिए उसके घर गई तब मौका देख राहुल मण्डल अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और अंदर ले गया. फिर राहुल मण्डल ने उसके साथ रेप किया. इस घटना का वीडियो रोहित मण्डल ने बनाया और संजय मण्डल घर के बाहर निगरानी कर रहा था.
उसके साथ राहुल ने उस वीडियो को दिखाकर 1 वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया कि मेले में ही राहुल मण्डल हमारे जीजा संग मारपीट करने लगा. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो वह हमलोगों को भी पीटने लगा. जिसके बाद घर में उसने रेप कि बात बता दी. परिवारवालों ने स्थानीय स्तर पर पंचायत की परन्तु कुछ ठोस निर्णय नहीं हो पाया. जिसके बाद परिवार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.
इस बीच पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास कर चुकी है पीड़िता कार्रवाई नहीं होते देख एवं सामाजिक बेइज्जती के कारण बच्ची ने अपने आप को केरोसिन छींट कर आत्मदाह का प्रयास भी किया. जिससे नाबालिग की गर्दन, हथेली आदि जल गए. परिवार वालों का कहना हैं कि जब भी थाना में कार्रवाई के लिए पूछते हैं तो दारोगा भड़क जाते हैं. कहते हैं सिर्फ तुम्हारा ही केस देखने के लिए सरकार ने मुझे नहीं भेजा है.