ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Education News: बिहार के 360 प्रखंडों में स्थापित होंगे डिग्री कॉलेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान; जानिए..

राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, तेजस्वी ने ड्राइवर से कहा - गाड़ी आगे बढ़ाओ

 राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, तेजस्वी ने ड्राइवर से कहा - गाड़ी आगे बढ़ाओ

29-May-2020 10:17 AM

PATNA : राबड़ी आवास  के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। पुलिस प्रशासन के द्वारा गेट के बाहर रोके जाने के बाद तेजस्वी ने दो टूक कह दिया हम तो जाएंगे। अरेस्ट करना है तो करें। तेजस्वी ने ड्राइवर के कहा गाड़ी आगे बढ़ाओ इसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा परवान चढ़ गया। वहां मौजूद कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करने लगे। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरूहो गयी।


तेजस्वी यादव जैसे ही गोपालगंज के लिए राबड़ी आवास से बाहर निकले वहीं पर प्रशासन के द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट ने उन्हें रोक दिया है और कहा कि प्रशासन ने आपको गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है, कृप्या आप आगे नहीं जाए। तो तेजस्वी ने कहा कि आप मुझे जाने से नहीं रोक सकते गोपालगंज मेरा घर है, मुझे किसी नियमों के तहत घर जाने से नहीं रोका जा सकता। इस दौरान अधिकारी बार-बार निवेदन करता रहा कि आप घर के अंदर लौट जाए लेकिन तेजस्वी ने कहा कि आप मुझे हाउस अरेस्ट करना चाहते हैं ।


आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी नेता मौजूद है। वे लगातार नारे लगा रहे हैं कि तेजस्वी यादव आगे बढ़ों, हम तुम्हारे साथ हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी गोपालगंज जाने के लिए अड़े हुए हैं। तेजस्वी यादव ने मजिस्ट्रेट के रोकने पर कहा कि अगर मैं गलत कर रहा हूं तो आप मुझे अरेस्ट कर सकते हैं लेकिन मुझे अपने घर अपने ननिहाल जाने से नहीं रोक सकते हैं। सड़क पर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और हमें रोका जा रहा है। तेजस्वी यादव बार-बार कहते रहे कि गोपालंगज मेरा घर हैं मैं तो जाउंगा। इसके साथ ही उन्होनें ड्राइवर को कहा गाड़ी आगे बढ़ाओ।


राबड़ी आवास के बाहर सोशल डस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ रही है और लॉकडाउन टूट रहा है लेकिन इन सब के बीच पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है।जहां एक तरफ प्रशासन उन्हें किसी कीमत पर रोकने पर अड़ा है लेकिन तेजस्वी जाने पर अड़े हैं। इस बीच तेजस्वी ने कहा कि सरकार गोपालगंज मामले में कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। सरकार जेडीयू विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है। वे विधायक प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनौती दे रहा है। नीतीश कुमार अपराधियों की जननी हैं। लोग मरते रहे और हम देखते रहे ऐसा नहीं होगा।