ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया में खुल गया THE DETAILING MAFIA का शो रूम, जश्न-ए-आजादी के मौके पर हुआ उद्घाटन

पूर्णिया में खुल गया THE DETAILING MAFIA का शो रूम, जश्न-ए-आजादी के मौके पर हुआ उद्घाटन

15-Aug-2024 07:34 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिटेलिंग माफिया (THE DETAILING MAFIA) ने कोसी सीमांचल के पूर्णिया में अपने पहले शो रूम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रीमियम कार केयर के सेवाओं में एक नया युग का आगाज हुआ। 


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऑटोमोटिव डिटेलिंग उद्योग में अग्रणी, द डिटेलिंग माफिया ने गर्व से पूर्णिया के जीरो माइल के दमका चौक पर अपने पहले शो रूम का उद्घाटन किया। भारत में कंपनी के विस्तार में यह मील का पत्थर साबित होगा। जिससे क्षेत्र में कार प्रेमियों के लिए सिरेमिक कोटिंग, पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (पीपीएफ) और विस्तृत धुलाई सहित प्रीमियम वॉशिंग और डिटेलिंग सेवाएं उपलब्ध रहेगी।


उद्घाटन समारोह में द डिटेलिंग माफिया के सीईओ कुणाल सेठी सहित विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। जो ब्रांड के राष्ट्र स्तर पर सफ़लता में सबसे ज्यादा प्रभावशाली के तौर पर उभर के सामने आए है। टीडीएम के पूर्वी क्षेत्र प्रमुख प्रसेनजीत घोष, टीडीएम के प्रशिक्षक सुभाशीष मुखर्जी, वीवीआईटी के अध्यक्ष राजेश चंद्र मिश्रा और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सम्मानित रिटायर्ड मिथिलेश मिश्रा भी उपस्थित थे। उनकी गरिमामय उपस्थिति ने न केवल कंपनी के लिए बल्कि स्थानीय स्तर पर इस नए संस्थान के महत्व को बढ़ावा मिलेगा। 


कुणाल सेठी ने लॉन्च के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम कोशी सीमांचल के पूर्णिया में डिटेलिंग माफिया की प्रीमियम सेवाओं को लाने के लिए काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ऑटोमोटिव देखभाल प्रदान करना है। उनकी गाड़ियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण वाला ट्रिटमेंट यहां मिलेगा जो वो चाहते है और जिसके वे हकदार हैं। यह शोरूम हमारी ऑटो मोबाइल्स के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत का बेहतर प्रतीक है। हम पूरे बिहार और बंगाल में कार के नए मानक को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो हमारे बेहतर सेवा देने का प्रतीक होगा।


पूर्णिया में नया शोरूम अत्याधुनिक सुविधाओं और असाधारण सेवा देने के लिए संस्थान के समर्पित उच्च प्रशिक्षित टेक्निकल कारीगरों की एक बेहतरीन टीम से सुसज्जित है। ग्राहक अब उन्नत सिरेमिक कोटिंग तकनीकों से लेकर व्यापक पीपीएफ समाधानों से लैस टेक्नीक जो उनके वाहनों की सुरक्षा और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, हमारे ग्राहक जो कोशी ओर सीमाँचल के अलग अलग जिलों से हमारे यहां आते है तो इस डिटेलिंग माफिया की हमारी संस्थान की बेहतरीन सर्विसेज की गुणवत्ता का अनुभव कर सकते हैं।


प्रसेनजीत घोष ने कहा, "यह शोरूम पूर्व में हमारे पदचिह्न का विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, और हमें विश्वास है कि पूर्णिया के लोग हमारे दरवाजे से आने वाले प्रत्येक वाहन में की जाने वाली सावधानीपूर्वक देखभाल की सराहना करेंगे।" उद्घाटन समारोह लक्ष्मी गणेश पूजा के साथ-साथ रिबन कटिंग के कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ, जिसके बाद शोरूम की सेवाओं का विस्तृत रुप से हम अपने ग्राहकों को बताये कि हम किस तरह की सेवाएं इस क्षेत्र में दे रहे हैं। 


उद्धघाटन कार्यक्रम में शरीक किये ग्राहकों ने गाड़ियों की सेवाओं के इस नवीनतम टेक्नोलॉजी को काफी सराहा ओर उपस्थित लोगों ने कहा कि जल्द ही डिटेलिंग माफिया इस कोशी सीमाँचल के क्षेत्र में प्रसिद्ध होगा। इस नए शोरूम के साथ, द डिटेलिंग माफिया पूरे बिहार और बंगाल में एक बेहतर संस्थान के रूप में ग्राहक के अनुभव और बेहतर कार की देखभाल एवं उसके समाधान का वादा करता है और हमारा प्रयास रहेगा ऑटोमोटिव डिटेलिंग उद्योग में अग्रणी भूमिका के रूप में अपनी पहचान बनाये। यहाँ सभी सर्विसेज में EMI की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7541815111