Nalanda road accident : नालंदा में भीषण सड़क हादसा, SH-78 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो युवकों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल Ajit Pawar plane crash : जानिए कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार, कहां से शुरू हुई थी राजनीतिक सफ़र; प्लेन हादसे में हुई मौत Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 3 और लोगों की भी जान गई; लैंडिंग के दौरान हादसा Ajit Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी CM जिस विमान पर थे सवार वह हुआ क्रैश, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी.... Bihar school News : शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने से पहले करेंगे ‘पाठ टीका’ तैयार, जानिए क्या है पूरा नियम; मिड डे मील में भी बढ़ेगी सतर्कता NEET student death : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : हेडक्वार्टर ने SIT से मांगा 40 सवालों का जवाब, पीड़िता के परिजनों से क्यों हो रही पूछताछ ? इसका भी मिला आंसर Bihar police controversy : दरभंगा में गालीबाज SHO का मनमौजी ! महिला डॉक्टर से बदसलूकी और गाली -गलौज का वीडियो वायरल; ड्राइवर से किया बदतमीजी Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट
10-Jun-2020 04:12 PM
DESK : कोरोना संकट की महामारी के बीच अनलॉक की घोषणा के बाद लगातार कई सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार में भी हाल ही में एक दंपति को कुछ लड़कियों और कस्टमर के साथ वेश्यावृति के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने एक और मामले का खुलासा किया है. सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कई लड़कों और लड़कियों को पकड़ा है, जो इस जिस्म के कारोबार में शामिल थे.
ताजा मामला मठपाली स्थित प्राणी चिकित्सा सहायता केंद्र है. जहां एक मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश धनुपाली थाना की पुलिस ने किया है. पुलिस को पता चला है कि पिछले करीब एक वर्ष से एक महिला यह रैकेट चला रही थी और उसके मकान में दिन-रात युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था. कुछ युवक कार तो कुछ बाइक से युवतियों को लेकर उस मकान में आते जाते रहते थे और मकान में घंटों गुजारते थे. इसके लिए मकान मालकिन को रुपये मिलते थे. दिन और रात के लिए अलग अलग रेट तय था.
मकान मालकिन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि सेक्स रैकेट चलाना अपराध है जानकर भी वह आर्थिक तंगी की वजह से यह अपराध कर रही थी. महिला की मानें तो युवतियां खुद अपने साथ ग्राहक लेकर आती थीं और ग्राहक से एक हजार रुपये वसूलने के बाद 200 रुपये कमिशन के रूप में देती थी. रात के समय 500 रुपये का कमीशन मिलता था. मकान मालकिन को ग्राहक जुगाड़ भी नहीं करना पड़ता था और बैठे बिठाए कमीशन मिल जाता था. इसी कमीशन की खातिर उसने नैतिकता को ताक पर रख दिया था. इस रैकेट के बारे में मोहल्ले के काफी लोग जानते थे, लेकिन झमेले के डर से कुछ नहीं कहते थे.
इस मामले में पुलिस गिरफ्तार लड़के-लड़कियों के बारे में कुछ नहीं बता रही है. ताया गया है कि पुलिस ने युवकों का तीन बाइक, दो स्कूटी, चार मोबाइल फोन समेत कई दवा भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
DESK : कोरोना संकट की महामारी के बीच अनलॉक की घोषणा के बाद लगातार कई सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार में भी हाल ही में एक दंपति को कुछ लड़कियों और कस्टमर के साथ वेश्यावृति के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने एक और मामले का खुलासा किया है. सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कई लड़कों और लड़कियों को पकड़ा है, जो इस जिस्म के कारोबार में शामिल थे.
ताजा मामला मठपाली स्थित प्राणी चिकित्सा सहायता केंद्र है. जहां एक मकान में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश धनुपाली थाना की पुलिस ने किया है. पुलिस को पता चला है कि पिछले करीब एक वर्ष से एक महिला यह रैकेट चला रही थी और उसके मकान में दिन-रात युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था. कुछ युवक कार तो कुछ बाइक से युवतियों को लेकर उस मकान में आते जाते रहते थे और मकान में घंटों गुजारते थे. इसके लिए मकान मालकिन को रुपये मिलते थे. दिन और रात के लिए अलग अलग रेट तय था.
मकान मालकिन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि सेक्स रैकेट चलाना अपराध है जानकर भी वह आर्थिक तंगी की वजह से यह अपराध कर रही थी. महिला की मानें तो युवतियां खुद अपने साथ ग्राहक लेकर आती थीं और ग्राहक से एक हजार रुपये वसूलने के बाद 200 रुपये कमिशन के रूप में देती थी. रात के समय 500 रुपये का कमीशन मिलता था. मकान मालकिन को ग्राहक जुगाड़ भी नहीं करना पड़ता था और बैठे बिठाए कमीशन मिल जाता था. इसी कमीशन की खातिर उसने नैतिकता को ताक पर रख दिया था. इस रैकेट के बारे में मोहल्ले के काफी लोग जानते थे, लेकिन झमेले के डर से कुछ नहीं कहते थे.
इस मामले में पुलिस गिरफ्तार लड़के-लड़कियों के बारे में कुछ नहीं बता रही है. ताया गया है कि पुलिस ने युवकों का तीन बाइक, दो स्कूटी, चार मोबाइल फोन समेत कई दवा भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.