जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
03-Jun-2020 07:03 PM
PATNA : कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन खत्म होते ही देश में देह व्यापार थड़ल्ले से शुरू होता नजर आ रहा है. पुलिस ने जिस्म व्यापार के एक मामले का बड़ा खुलासा करते हुए 5 कॉल गर्ल्स को पकड़ा है. इनके साथ 2 और लोगों को अरेस्ट किया गया है, जबकि 1 युवक रेड पड़ते ही मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
मामला पिपलानी थाना इलाके के छत्रसाल नगर का है. जहां पिपलानी पुलिस ने एक मकान में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. देह व्यापार के आरोप में 5 कॉल गर्ल्स और 2 किसानों को गिरफ्तार किया है. छापे के दौरान घर में आरोपी आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे. सभी कॉलगर्ल 23 से लेकर 38 साल के बीच की हैं. एक मकान को किराया पर लेकर ये लोग जिस्म का धंधा कर रही थीं.
लड़कियों के साथ पकडे गए शख्स वाॅट्सएप पर कॉलगर्ल की फोटो पंसद करने के लिए भेजते थे. ऑनलाइन फोटो पसंद कर लड़कियों के रेट तये किये जाते थे. पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि रात छत्रसाल नगर फेस-2 के एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी. टीम बनाकर मौके पर पहुंचे, तो कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. पांच महिलाओं और दो पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी भाग निकला.
पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने आगे बताया कि पूछताछ में गिरोह की 38 साल की महिला सरगना ने बताया कि उसने दिसंबर में घर से किराए से लिया था. वह वाॅट्सएप के जरिए ही ग्रहकों के संपर्क में रहती थी. फोटो और रकम तय होने के बाद ग्राहक को बुलाया जाता था. धंधा के लिए 1 हजार रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक चार्ज किया जाता था. वह लंबे समय से इसी तरह नाम बदलकर किराए का मकान लेकर कारोबार कर रही थी.
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसका होशंगाबाद रोड पर मकान है. लॉकडाउन के कारण वह सीहोर में फंस गया था. एक दिन पहले ही वह सीहोर से भोपाल आया था. दोस्त मिथुन ने ही उनकी पहचान कराई थी.