Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
17-Jul-2022 05:41 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA: देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संदिग्ध लोगों की छापेमारी लगातार सभी जगह चल रही है। इसी कड़ी में दरभंगा पुलिस के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में आरोपी और पीएफआई के बिहार महासचिव सनाउल्लाह सहित तीनों संदिग्ध आतंकियों के घरों पर भी छापेमारी की गई है। मीडिया से बात करते हुए PFI के बिहार महासचिव सनाउल्लाह के पिता ने बताया कि इसके पूर्व भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी तीन दिनों तक पूछताछ भी कर चुकी है।
वही सनाउल्लाह के पिता समशील अहमद ने कहा कि मेरा बेटा कुछ दिनों से मेरे संपर्क में नहीं है। छोटे-मोटे कार्यक्रम करता रहता है। उसने कार्यक्रम के बारे में कहा कि कुछ प्रोग्राम गुप्त रूप से होता था। कुछ खुले रूप से होता है। वही उन्होंने सनाउल्लाह के बारे में कहा कि छात्र जीवन से ही पॉपुलर फ्रंट से जुड़ा हुआ है। वही उन्होंने आरोप सिद्ध करने का चुनौती भी प्रशासन से लेकर सरकार को दे डाली। वहीं सनाउल्लाह के पिता ने यह भी बताया कि अपने बेटे को हमेशा गलत रास्ते पर चलने से रोकते रहे हैं। इससे पहले भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी 3 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि 11 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में 26 लोगों पर नामजद FIR दर्ज किया गया। जिसमें से दरभंगा जिले से 3 संदिग्धों के नाम शामिल है। जिसमें एक दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी को पटना पुलिस के इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से पकड़ लिया हैं। वही देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों के ऊपर पुलिस अपनी दबिश बढ़ाते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।
पीएफआई के लोगों पर पुलिस की दबिश लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले पीएफआई के सक्रिय बिहार प्रदेश के महासचिव सनाउल्लाह हैं जो अपने ही गांव सकरपुर में पफी का स्थापना दिवस मनाया था जिसका वीडियो भी सामने आया है। शंकरपुर में सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने पीएफआई के बिहार महासचिव सनाउल्लाह के घर भी छापेमारी की थी।
सनाउल्लाह के पिता ने कहा कि कुछ दिनों से बेटे से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, उसने कहा कि छोटे मोटे कार्यक्रम करता रहता था। उसने कार्यक्रम के बारे में कहा कि कुछ प्रोग्राम गुप्त रूप से होता था। कुछ खुले रूप से होता था। सनाउल्लाह के बारे में कहा की छात्र जीवन से ही पॉपुलर फ्रंट से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी तीन दिन पूछताछ की थी।
पटना के फुलवारीशरीफ से तीन संदिग्धों के पकड़े जाने का बाद पटना पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें दरभंगा के तीन लोगों का नाम शामिल है। नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मो. मुश्तिकिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है 26 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में और किसका नाम है देखिए पूरी लिस्ट
1. इम्तियाज दाउदी, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना
2. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी, सुल्तानगंज और स्वामी पटना मशीन टूल्स, एग्जीविशन रोड, पटना
3. खलीकुर जमा, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ, पटना
4. मो. अमीन आलम, फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारी
5. जिशान अहमद, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना
6. रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली
7. मंजर परवेज, गुलिस्ता, फुलवारी शरीफ, पटना
8. नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा
9. मो. रियाज उर्फ रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट, PFI के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और SDPI के बिहार प्रभारी हैं दक्षिण कन्नड़, बनतवाल
10. मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और मधुबनी के लदनियां का निवासी
11. मो. मुश्तिकिन, सकरपुर, सिंघवारा, दरभंगा
12. मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम, गौरीहार खलीक नगर, मुजफ्फरपुर
13. अब्दुर रहमान, कठोतियां जगदीशपुर, कटिहार (शरीफगंज में याह्या पब्लिक स्कूल के संचालक)
14. अरमान मलिक, अलबा कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.
15. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, रूदलपुर जलालपुर, सारण PFI में राज्य कमेटी सदस्य है
16. अतहर परवेज, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड SI और गुलिस्तान मुहल्ला, फुलवारी शरीफ पटना के निवासी
17. मो. जलालुद्दीन (मकान मालिक), नया टोला, फुलवारी शरीफ, पटना
18. शमीम अख्तर, खासगंज, सोहसराय, नालंदा
19. रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण
20. सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा, सिंगवारा, दरभंगा
21. तौसिफ आलम, मकिया, बेनीपट्टी, मधुबनी
22. महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी, रामपुर बंशीबारी, हसनगंज, कटिहार
23. एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर, अरतीया, जोकीहाट, अररिया
24. मो. सलमान, वर्तमान पता पटना में सब्जीबाग स्थित PFI का ऑफिस, मूल निवासी मधुबनी का
25. मो. रसलान, PFI का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य सह बिहार-बंगाल क्षेत्रिय समिति का सचिव
26. महबुबूर रहमान, न्यू अजिमाबाद कॉलोनी, सुल्तानगंज, पटना