ब्रेकिंग न्यूज़

Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Success Story: IBM की नौकरी छोड़ बने IPS बने लोढ़ा , जानिए अचनाक क्यों होने लगी नाम की चर्चा गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस, मुन्ना किन्नर ने मंच से उड़ाए नोट, वीडियो वायरल Bihar News: श्रम संसाधन विभाग की छापेमारी से हड़कंप, दो दुकानों से पांच बच्चों का रेस्क्यू; दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज Bihar News: श्रम संसाधन विभाग की छापेमारी से हड़कंप, दो दुकानों से पांच बच्चों का रेस्क्यू; दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज Bihar News: सबौर कृषि विवि के 'कुलपति' का विवादों से गहरा नाता ! इस बार पुत्र ने किया ऐसा कांड की पहुंच गया हवालात, 'दुनिया राम सिंह' पर भी बहाली में भारी गड़बड़ी करने के आरोप...जांच रिपोर्ट का है इंतजार MOTOR VEHICLES : केंद्र सरकार ने वाहन मालिकों को दिया बड़ा झटका, अब दो गुणा देना होगा रिन्यूअल चार्ज

पत्रकारों को गाली देने वाले CM नीतीश के विधायक ने दी सफाई, कहा - हम अपने आदमी को बोल रहे थे ... एक मिनट की सफाई में पल - पल बदल रहे बात

पत्रकारों को गाली देने वाले CM नीतीश के विधायक ने दी सफाई, कहा - हम अपने आदमी को बोल रहे थे ... एक मिनट की सफाई में पल - पल बदल रहे बात

07-Oct-2023 08:02 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में चल रहे गुंडाराज की झलक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू के दफ्तर में ही दिख गयी। जेडीयू कार्यालय के अंदर नीतीश कुमार बैठे और उसी कैंपस में उनकी पार्टी के विधायक गोपाल मंडल कैमरे के सामने पत्रकारों को गालियां दे रहे थे। ये वही गोपाल मंडल हैं, जिनका हॉस्पीटल में पिस्टल चमकाते वीडियो आया है। पत्रकारों ने विधायक से इसी मसले पर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। लेकिन उसके बाद जब हंगामा मचा तो विधायक गोपाल मंडल की हेकड़ी गायब हो गयी। अब इस पुरे मामले को लेकर गोपाल मंडल ने सफाई दी है।


जदयू विधायक ने कहा कि - हम पत्रकार के साथ गलत व्यवहार नहीं किए हैं। हम डांटे हैं अपने आदमी को। हम पत्रकारों को काहे बोलेंगे, अगर उनको लगा है तो माफ़ी मांगते हैं। अगर हमरे बात विचार से बात विचार से बात विचार से किसी पत्रकार को कष्ट होता है तो फिर हम हम उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। वैसे हम उनको नहीं अपने आदमी को बोले हैं। मैं चार बार चुनाव जीत कर आया हूं जनता का आशीर्वाद से ऐसा नहीं दबंगई करके। ई बात नहीं है हम किसी को कुछ बोल भी नहीं है। अगर बोलें हैं उनको सुनाई पड़ा है तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।


इसके आगे गोपाल मंडल ने कहा कि - हम अपने मुख्यमंत्री से मिलने पार्टी ऑफिस गए वहां जाने के बाद पत्रकार ने हमसे सवाल पूछा। रिवाल्वर लगाने को लेकर सवाल किया क्या तो हम कहें ऐसी कोई मनसा नहीं है हमारी। उसके बाद उनके माइक से हमको चोट लग गया। हम तो बोले हैं कि अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल गए थे रिवाल्वर कमर में खोंस हुए थे लेकिन हम इस तरह का कोई मनसा नहीं रखते थे। तो उसे दौरान हमारा का और पुलिसकर्मी पत्रकारों को हटाने लगा तो हम उनको बोले थे कि वैसे काहे करते हो और हम जो कुछ भी बोले अपने पिए और सुरक्षाकर्मी को बोले थे। हम किसी पत्रकार को कुछ भी नहीं बोले थे।


मालूम हो कि, इससे पहले बीते कल जदयू ऑफिस के सामने गोपल मंडल ने कहा था कि -  अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावे। दिखावे पिस्टल..क्या कहना चाहते हो .. रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या की पैजामा नीचे गिरने लगा। अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां - हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो...बाप हो जो माना करोगे... भक्क साला भागो .. भक्क बू.....


उधर, अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंचने के मामले में अब भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक को नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा है।  जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे। उनको अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवाल्वर देख कर अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। जब विधायक से हाथ में रिलॉल्वर लेकर चलने के कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे।