ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

पटना में पिस्टल के बल पर लड़की से लूटे 20 हजार कैश और सोने की चेन, GPO फ्लाईओवर की वारदात

पटना में पिस्टल के बल पर लड़की से लूटे 20 हजार कैश और सोने की चेन, GPO फ्लाईओवर की वारदात

02-Feb-2023 11:44 AM

By First Bihar

PATNA: राजधानी पटना में बैखौफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. अशोक सिनेमा के पास बाइक सवार अपराधियों ने मैनेजर सोनल कुमारी से लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब मंगवालर कि देर रात सोनल पाटलिपुत्र कॉलोनी के साइबर कैफे से काम खत्म कर स्कूटी से बुधा मार्ग होते घर जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी स्कूटी के पास आकर पिस्टल तान दी. और पर्स और चैन छीन कर भाग गए.


लड़की ने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपया कैश, एप्पल मोबाइल और दूसरे सामान रखे हुए थे. लुटने के बाद बाइक से अपराधी भाग गए. यह घटन मंगलवार की रात 10:30 बजे GPO फ्लाई ओवर पर घटी. इस मामले को बुधवार को कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई गई है. 


लड़की ने बताया कि पहले उसे लगा कि लड़के उसे छेड़ छाड़ अकरने आए है. लेकिन वो पहले मेरे गले पर हाथ डाल दिया. बदमाशों ने तीन बार चेन झपटने की कोशिश की. इसके बाद उसने झपट लिया. उसके पिस्टल तान दिया और पर्स भी छीन लिया. और इनकम टैक्स कि ओर भाग गए. सोनल ने थाना में बताया कि वो एक होटल के कैफे का मैनेजमेंट देखती है और दिनभर काजो भी कलेक्शन होता है उसके पास था. जब काम खत्म करने के बाद कल रात को बोरिंग रोड से पोस्टल पार्क स्थित अपने घर लौट रही थी. उस दौरान यह घटना हुई.


PATNA: राजधानी पटना में बैखौफ अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. अशोक सिनेमा के पास बाइक सवार अपराधियों ने मैनेजर सोनल कुमारी से लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब मंगवालर कि देर रात सोनल पाटलिपुत्र कॉलोनी के साइबर कैफे से काम खत्म कर स्कूटी से बुधा मार्ग होते घर जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी स्कूटी के पास आकर पिस्टल तान दी. और पर्स और चैन छीन कर भाग गए.


लड़की ने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपया कैश, एप्पल मोबाइल और दूसरे सामान रखे हुए थे. लुटने के बाद बाइक से अपराधी भाग गए. यह घटन मंगलवार की रात 10:30 बजे GPO फ्लाई ओवर पर घटी. इस मामले को बुधवार को कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई गई है. 


लड़की ने बताया कि पहले उसे लगा कि लड़के उसे छेड़ छाड़ अकरने आए है. लेकिन वो पहले मेरे गले पर हाथ डाल दिया. बदमाशों ने तीन बार चेन झपटने की कोशिश की. इसके बाद उसने झपट लिया. उसके पिस्टल तान दिया और पर्स भी छीन लिया. और इनकम टैक्स कि ओर भाग गए. सोनल ने थाना में बताया कि वो एक होटल के कैफे का मैनेजमेंट देखती है और दिनभर काजो भी कलेक्शन होता है उसके पास था. जब काम खत्म करने के बाद कल रात को बोरिंग रोड से पोस्टल पार्क स्थित अपने घर लौट रही थी. उस दौरान यह घटना हुई.