ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

पटना में बॉयफ्रेंड को बुला रूम पार्टनर को पिटवाया; बोला- दिल्ली जैसा कांड कर लाश बक्से में भरकर फेंक दूंगा

पटना में बॉयफ्रेंड को बुला रूम पार्टनर को पिटवाया; बोला- दिल्ली जैसा कांड कर लाश बक्से में भरकर फेंक दूंगा

30-Jan-2023 05:53 PM

By First Bihar

PATNA : राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है.  जहां किराए के फ्लैट में रहने वाली एक लड़की ने अपनी ही रूम पाट्नर को अपने बॉयफ्रेंड को बुला कर पिटवाया. साथ ही रेप कर लाश को बक्से में बंद कर ठिकाने लगाने की धमकी भी दी. यह पूरा मामला  28 जनवरी की सुबह की है. मामला पटना में श्रीकृष्णा पुरी इलाके का है.


पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी रूममेट अपने बॉय फ्रेंड को बुला कर फ्लैट पर शराब पार्टी करती थी. एक दिन विरोध करने पर जबरन उसके रूम में घुस आया और मारपीट कर के बाहर निकाल दिया. पीडिता ने बताया कि उसे दिल्ली रेपकांड कि धमकी दी गई और बोला कि लाश को बक्से में बंद कर ठिकाने लगा दिया जाएगा. लड़की ने बताया कि पहले मेरी रूम पार्टनर ने हाथ पकड़ा, फिर बेड पर पटका. गाली-गलौज की मन नहीं भरा तो अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर के बुलाया. उसका बॉयफ्रेंड जबरन मेरे रूम में घुस गया और फिर एक गाल पर लगातार थप्पड़ मारते रहा. फिर सर दिवार पर भी मारा. बाद में बोतल से मारा और लास्ट में पंखा के स्टैंड से मारा।



जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की मधुबनी जिले की रहने वाली है. जो पटना में एक रियल स्टेट कंपनी में बतौर एडमिन जॉब करती है. 1 दिसंबर को ब्रोकर संतोष के जरिए उसने श्रीकष्णा पुरी इलाके में श्रीराधा हरि अपार्टमेंट में 3 BHK का एक फ्लैट 15 हजार रुपए किराए पर लिया था. किराया महंगा होने की वजह से उसने ब्रोकर के ही जरिए दो लड़की को अपने साथ रख ली. जो अपने आप को स्टूडेंट बताई थी. पहले सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन कुछ दिन सारी सचाई सामने आई.



पीड़ित लड़की ने अपनी जान किसी तरह से बचा वहां से निकल गई. इस घटना के बाद से लड़की काफी डरी और सहमी है. फिलहाल पीड़िता पटना छोड़ दी है. अकेले होने की वजह से उसे अपनी जान की चिंता थी. मधुबनी जाने से पहले उसने साक्षी और उसके बॉयफ्रेंड प्रिंस प्रताप के खिलाफ श्रीकष्णा पुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज की.


PATNA : राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है.  जहां किराए के फ्लैट में रहने वाली एक लड़की ने अपनी ही रूम पाट्नर को अपने बॉयफ्रेंड को बुला कर पिटवाया. साथ ही रेप कर लाश को बक्से में बंद कर ठिकाने लगाने की धमकी भी दी. यह पूरा मामला  28 जनवरी की सुबह की है. मामला पटना में श्रीकृष्णा पुरी इलाके का है.


पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी रूममेट अपने बॉय फ्रेंड को बुला कर फ्लैट पर शराब पार्टी करती थी. एक दिन विरोध करने पर जबरन उसके रूम में घुस आया और मारपीट कर के बाहर निकाल दिया. पीडिता ने बताया कि उसे दिल्ली रेपकांड कि धमकी दी गई और बोला कि लाश को बक्से में बंद कर ठिकाने लगा दिया जाएगा. लड़की ने बताया कि पहले मेरी रूम पार्टनर ने हाथ पकड़ा, फिर बेड पर पटका. गाली-गलौज की मन नहीं भरा तो अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर के बुलाया. उसका बॉयफ्रेंड जबरन मेरे रूम में घुस गया और फिर एक गाल पर लगातार थप्पड़ मारते रहा. फिर सर दिवार पर भी मारा. बाद में बोतल से मारा और लास्ट में पंखा के स्टैंड से मारा।



जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की मधुबनी जिले की रहने वाली है. जो पटना में एक रियल स्टेट कंपनी में बतौर एडमिन जॉब करती है. 1 दिसंबर को ब्रोकर संतोष के जरिए उसने श्रीकष्णा पुरी इलाके में श्रीराधा हरि अपार्टमेंट में 3 BHK का एक फ्लैट 15 हजार रुपए किराए पर लिया था. किराया महंगा होने की वजह से उसने ब्रोकर के ही जरिए दो लड़की को अपने साथ रख ली. जो अपने आप को स्टूडेंट बताई थी. पहले सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन कुछ दिन सारी सचाई सामने आई.



पीड़ित लड़की ने अपनी जान किसी तरह से बचा वहां से निकल गई. इस घटना के बाद से लड़की काफी डरी और सहमी है. फिलहाल पीड़िता पटना छोड़ दी है. अकेले होने की वजह से उसे अपनी जान की चिंता थी. मधुबनी जाने से पहले उसने साक्षी और उसके बॉयफ्रेंड प्रिंस प्रताप के खिलाफ श्रीकष्णा पुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज की.