ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

पटना के हीरा पन्ना ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, तहखाने में मिला 75 किलो सोना–चांदी

पटना के हीरा पन्ना ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन, तहखाने में मिला 75 किलो सोना–चांदी

20-Nov-2022 12:07 PM

 PATNA : राजधानी पटना के बड़े ज्वेलर्स में शुमार हीरा पन्ना के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग पिछले 4 दिनों से हीरा पन्ना ज्वेलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी में जुटा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि हीरा पन्ना ज्वेलर्स में टैक्स की बड़ी चोरी की है और इनके पास भारी मात्रा में सोना और चांदी का स्टॉक जमा है। 


आपको बता दें कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से की गई छापेमारी में 75 किलो सोना और चांदी तहखाने से बरामद होने की खबर सामने आई है। बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे पर हीरा पन्ना की दुकानें हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी कंपनी के मालिकों ने निवेश कर रखा है। इसे आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।हीरा पन्ना ज्वेलर्स के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह रेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिनों से यहां छापेमारी जारी है और अभी भी प्रॉपर्टी के साथ-साथ अन्य तरह की गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग के अधिकारियों को मिल रहे हैं। 

 

हालांकि, अब तक आयकर विभाग ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों की माने तो हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने अपनी एक डाकबंगला चौराहे वाली दुकान से जुड़ा गुप्त खाना बना रखा था इसी तरह थाने के अंदर 25 किलो सोना और 50 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है यह बरामदगी बोरिंग रोड स्थित दुकानों के अंदर गुप्त बनाए हुए थाने से हुई है इस सोने चांदी को बगैर किसी डॉक्यूमेंट के रखा गया था हालांकि अंतिम तौर पर ये आंकड़ा और ज्यादा बड़ा हो सकता है फिलहाल जो जानकारी मिली है हिरा पन्ना ज्वैलर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है और आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। 


आपको बता दें कि, हीरा पन्ना ज्वेलर्स का पटना में बड़ा जलवा रहा है ज्वेलरी की खरीदारी करने वाले लोग बड़ी तादाद में इस प्रतिष्ठान में पहुंचते हैं  धनतेरस और दिवाली पर एस्से ज्वैलर ने करोड़ों का कारोबार किया है और टैक्स चोरी को लेकर आयकर विभाग के पास त्योहारों के बाद ही लीड पहुंची थी  आयकर विभाग के पास यह इनपुट भी पहुंचा कि बगैर डॉक्यूमेंट के सोना और चांदी का बड़ा स्टॉक हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने कर रखा है । हैरत की बात, यह है कि हीरा पन्ना जैसे बड़े ज्वैलर जो ग्राहकों से जीएसटी वसूलते हैं और आभूषण की खरीद पर मोटा टैक्स लेते हैं नियमों का हवाला देते हैं लेकिन खुद टैक्स की चोरी में शामिल पाए जाते हैं। फिलहाल इससे छापेमारी को लेकर जिला पन्ना ज्वेलर्स के मालिकों ने चुप्पी साध रखी है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जो अधिकारिक जानकारी आएगी और ज्यादा चौका सकती है।