Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल बूढ़े हो गये हैं राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा..शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि वो जवान हैं Bihar election duty : नालंदा से सीतामढ़ी जा रही आईटीबीपी जवानों की बस में लगी आग, मची अफरातफरी Success Story: कौन हैं बिहार की बेटी अंजली शर्मा? जिन्होंने UPSC पास कर बन गई अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
29-Apr-2024 03:56 PM
By First Bihar
PATNA : चाणक्य IAS एकेडमी के संस्थापक सक्सेस गुरु A.K. मिश्रा ने UPSC/BPSC की तैयारी को लेकर पटना सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन किया। सफलता के शीर्ष रिकॉर्ड के साथ देश की अग्रिम संस्था चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक और निदेशक सक्सेस गुरु A.K. मिश्रा सर ने पटना में बोरिंग कैनाल रोड स्थित सेंटर में सेमिनार का आयोजन किया। वैसे अभ्यर्थियों की अनुशंसाओं को काफी कम किया है जो अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक हैं।
सेमिनार में संस्थान के संस्थापक और निदेशक A.K. मिश्रा सर एवं रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए केवल कड़ी मेहनत की ही नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क की भी आवश्यकता होती है। उम्मीदवारों को सफल होने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ-साथ एक स्पष्ट रणनीति की भी आवश्यकता होती है। A.K. मिश्रा सर ने सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अभ्यर्थियों को यह भी मार्गदर्शन दिया कि कैसे सही वैकल्पिक विषय का चयन किया जाए, कैसे प्रभावी ढंग से समय का प्रबंधन किया जाए और कैसे मजबूत लेखनशैली विकसित की जाए।
गौरतलब है कि सक्सेस गुरू A.K. मिश्रा सर के मार्गदर्शन में पूरे देश में चाणक्या आईएएस एकेडमी के सेन्टर आज खुल चुका हैं। जिसके अभी तक 16 राज्यों में 30 केन्द्र हैं। यदि सेलेक्सन की बात करें तो लगभग 5200 से अधिक यूपीएससी में सेलेक्सन, 15000 के करीब स्टेट सर्विस कमीशन से सेलेक्सन हैं और इन्हीं सेलेक्सन से सक्सेसफुल अभ्यर्थियों के द्वारा A.K. मिश्रा सर को आदर पूर्वक सक्सेस गुरू के रूप में जाना जाने लगा और आज सक्सेस गुरू A.K. मिश्रा सर चाणक्या आईएएस एकेडमी के पूरे देश के सेन्टरों को लगातार अपने गाइडेन्स में आगे बढ़ा रहे हैं। चाणक्या आईएएस एकेडमी के स्वर्णिम उपलब्धियों की चर्चा करें तो चाणक्या आईएएस एकेडमी अपने सभी छात्रों को सर्वोत्तम मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने एवं उन्हें सिविल सेवक बनने के अपने सपने को हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पटना केंद्र को 2013 में डॉ कृष्णा सिंह के नेतृत्व में लॉन्च किया गया था। पटना में नींव रखने के ठीक बाद, चाणक्य आईएएस अकादमी ने राज्य भर में सेमिनार आयोजित करना शुरू कर दिया और पिछले कुछ वर्षों में बिहार के परिणाम में काफी सुधार हुआ है। हाल ही में संपन्न 67वीं और 68वीं बीपीएससी परीक्षाओं में तकरीबन 400 और 66वीं परीक्षा मे 138 चयन एवं कुल 1400 से अधिक चयन, संस्थापक के व्यापक अनुभव और प्रगतिशील सोच का नतीजा है जो संस्थान की सफलता का प्रमुख कारण भी है।