जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
03-May-2024 05:02 PM
By First Bihar
PATNA : पटना से सटे नौबतपुर में एक 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्ची की लाश पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है। जहां गड्ढे में शव को छुपाकर रखा गया था। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। बच्ची का शव मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को बच्ची घर के पास ही खेल रही थी। तभी अचानक वह गायब हो गयी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। थक-हारकर परिजनों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की।
इसी दरमियान ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बच्ची की लाश पड़ोसी के घर से बरामद किया। जिस घर से लाश बरामद हुई है वह घर सचिन नामक युवक का है। घटना के बाद घर के सभी लोग फरार हो गये हैं। घर में सिर्फ एक महिला मौजूद थी। जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
नौबतपुर के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि जिस बच्ची की लाश पड़ोसी के घर से मिली है, उसकी उम्र महज 6 साल है। शव को घर में गड्ढे में छिपाकर रखा गया था। बच्ची की हत्या के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं, इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृत बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।