ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर Cyber security Bihar advisory: भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, केंद्र और बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, न करें ये 3 बड़ी गलती India Pakistan War: पाकिस्तान के 2 और लड़ाकू विमान तबाह, शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की आपात बैठक Bihar cyber crime: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 1.90 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गंवाई जीवनभर की कमाई India Pakistan War: सरहद पर से आया बुलावा, शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटा आर्मी जवान

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिलने पर बोले BJP नेता, बाघ का करेजा वाला बिल्लाई बन गया

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिलने पर बोले BJP नेता, बाघ का करेजा वाला बिल्लाई बन गया

28-Oct-2024 05:37 PM

By First Bihar

PATNA: लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे द्वारा हत्या की धमकी दिये जाने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव काफी खौफ में हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद भाजपा नेता और गया के पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि 'बाघ का करेजा वाला बिल्लाई बन गया।'


बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का धमकीभरा ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पप्पू यादव को कहा गया कि जेल का जैमर बंद कराके कॉन्फ्रेंस कॉल किया था लेकिन तून फोन नहीं उठाया। 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने पप्पू यादव को फोन किया तब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे से पप्पू यादव ने कहा-क्या आदेश है बताइए मालिक

फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा-आदेश कुछ नहीं है, आदेश इतनी है कि किसी के खिलाफ सोच समझ के बोलना चाहिए ना 

पप्पू यादव-‘ भईया किसी भी घटना और परिस्थिति को लेकर ट्वीट किये थे। जब कही घटना घटती है तो वो पॉलिटिकल ट्वीट होता है,वो अपना पॉलिटिकल ट्वीट करते है’

लॉरेंस गैंग- बिश्नोई भाई साहब से आपको क्या दुश्मनी है? हम कर्म और कांड दोनों करते है..भाई साहब की वो डायलॉग तो आपने सुना होगा, केस करने में भी आसानी होगी’ 


पप्पू यादव-भईया मैं एक बात आपको बता दूं,बहुत क्लियर हूं इस मामले में, पप्पू यादव देश के 7 बार MP रहे है

लॉरेंस के गुर्गे ने कहा-हमे इन सब बातों से मतलब नहीं है, ना हम उससे जुड़े है ना ही हम यहां रहते है..जो हमारे रास्ते में आयेगा..उसके साथ जो आज हो रहा है,वही होता जाएगा’

पप्पू यादव ने कहा-वह पॉलिटिकल बात करते है..’

लॉरेंस के गुर्गे ने कहा- किसी के खिलाफ बोलना किसी को अपशब्द बोलना, पॉलिटिकल नहीं..बाकी हम देख ही लेंगे, फोन करने का मकसद यही था कि सुधर जाओ..नहीं तो आगे देख ही लेंगे हम, दोबारा हम फोन नहीं करेंगे नहीं हमें डिस्टर्ब करना..राम राम!’

पप्पू यादव ने कहा ‘ओके ओके’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद से पप्पू यादव काफी खौफ में जी रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। पप्पू यादव ने कहा है कि कभी भी मेरी हत्या हो सकती है इसलिए सुरक्षा प्रदान करें। 


केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पप्पू ने कहा कि मेरी जान को खतरा है इसलिए Y कैटगरी से बढ़ाकर Z श्रेणी की सुरक्षा की जाए। यदि मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी। पप्पू ने कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। ऐसा लगता है कि मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे। 


पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने यूएई से धमकी भरा फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पप्पू यादव ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था और 24 घंटे में पूरे गैंग को खत्म करने का दावा किया था।


दरअसल, मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी खूब हुई थी। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तो लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा तक कह दिया था और कहा था कि अगर उन्हें खुली छूट मिल जाए तो 24 घंटे के भीतर पूरे गैंग को खत्म कर देंगे।


अपने बड़बोलेपन से मजबूर पप्पू यादव ने मीडिया के सामने आकर खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा तो कर दिया लेकिन बाद में उन्हें समझ में आ गया था कि उन्होंने बड़ा पंगा ले लिया है। इसी का नतीजा था कि पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करने के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल पूछा तो वे हत्थे से भड़क गए और पत्रकारों को ही हिदायत दे दी कि वे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल न पूछे।


मीडिया में भारी फजीहत के बाद पप्पू यादव खुद का चेहरा बचाने के लिए मुंबई जा पहुंचे और वहां जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि लो मैं मुंबई आ गया। मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि था कि 'आ गया मुंबई!... मुंबई में पप्पू यादव ने दिवंगत बाबा सिद्दीक़ी के बेटे जिशान से मिलकर घटना पर दुख जताया और यह आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में वो उनके और पूरे परिवार के साथ हैं।


बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान से मिलने के बाद पप्पू यादव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की लेकिन शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई हालांकि सलमान खान से उनकी लंबी बातचीत हुई थी। पप्पू यादव ने सलमान खान से कहा था कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ हूं। अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फोन नंबर से पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी गई है। धमकी में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पप्पू यादव का बड़बोलापन उनपर भारी पड़ गया है। भाजपा नेता और गया के पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि 'बाघ का करेजा वाला बिल्लाई बन गया।'