ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप

‘तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे’: पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग की धमकी का नया ऑडियो क्लीप जारी किया, पाकिस्तान से कॉल आया

‘तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे’: पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग की धमकी का नया ऑडियो क्लीप जारी किया, पाकिस्तान से कॉल आया

18-Nov-2024 07:44 PM

By First Bihar

PURNIA: 24 घंटे के अंदर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सफाया कर देने का ऐलान करने वाले सांसद पप्पू यादव ने अब नया ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है. पप्पू यादव कह रहे हैं कि लॉरेंस गैंग के मेंबर ने उन्हें इस बार पाकिस्तान से कॉल किया है. कॉल कर कहा है-तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे. जवाब में पप्पू यादव कह रहे हैं कि जगह औऱ मैदान तय कर लो, वहां आकर पप्पू यादव से फरिया लो. 


पप्पू यादव ने धमकी वाला नया क्लीप जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान से आई है. खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है. योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है. साथ ही यह काम उनके बर्थ डे 24 दिसंबर से पहले कर देने की बात कही गई है.


पप्पू यादव ने जो ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है उसमें कहा गया है कि तुम (पप्पू यादव) पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया. सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो. तुम्हारी औकात पता लग जाएगी. वॉट्सऐप से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मारेंगे. सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी. निकलो तुम घर से बाहर. देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो.


वाट्सएप चैट में लिखा है कि बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी. तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो. अभी समय है सुधर जा. वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे. तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी. समय आ गया है, तुम्हारे मरने का.


पप्पू ने सुरक्षा मांगी

धमकी के इस नये प्रकरण के बाद पप्पू यादव ने फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी है. पप्पू यादव ने नाम गिनाया कि केंद्र सरकार ने किन लोगों को सुरक्षा दे रखी है. पप्पू ने कहा है कि आम आदमी को भी सुरक्षा देनी चाहिये. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में लॉरेंस गैंग का सफाया करने की बात उन्होंने सिस्टम को लेकर कही थी. खुद सफाया करने की बात नहीं की थी. 


वैसे बता दें कि पप्पू यादव ने इससे पहले भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने की कई एफआईआर दर्ज करायी है. एक एफआईआर की जांच के बाद पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को पकड़ा था. उसने ही पप्पू यादव को धमकी वाला कथित कॉल किया था. लेकिन गिरफ्तार हुए आदमी का लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला था. बल्कि वह पप्पू यादव के कई करीबी लोगों के ही संपर्क में रह चुका था.



ब्यूरो रिपोर्ट फर्स्ट बिहार/झारखंड