ब्रेकिंग न्यूज़

School Uniform : सरकारी स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर लागू होंगे नए नियम, जीविका दीदियों को मिला बड़ा काम; पढ़िए क्या है नया नियम Bihar officers meeting : Bihar में आज से लागू हुआ नया सिस्टम, सप्ताह में दो दिन अफसरों से होगी फेस टू फेस बात; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया BJP National President : नितिन नवीन आज करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, सबसे युवा अध्यक्ष बनने का भी कायम होगा रिकॉर्ड Bihar urban development : बिहार में भवन नियमावली उल्लंघन पर नहीं होगी जेल, कड़े दंड से राहत की तैयारी bihar news : बिहार में अब घर बैठे-बैठे मंगाइए दूध,सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम; प्लान हुआ तैयार Patna NEET student : नीट छात्रा मामले में बड़ा खुलासा, शंभू गर्ल्स हॉस्टल संचालक के बेटा का नाम आया सामने; उठने लगी गिरफ्तारी की मांग Tamil Nadu government : बिहार में बने कप सिरप में मिला जहरीला रसायन, ‘आलमंड किट’ खांसी सिरप के बिक्री और निर्माण पर रोक Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त Bihar librarian job : बिहार के स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष बहाली पर फिलहाल ब्रेक, हजारों अभ्यर्थियों को झटका Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट

पप्पू यादव का बड़ा बयान, राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है सरकार

पप्पू यादव का बड़ा बयान, राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है सरकार

26-Jul-2022 05:12 PM

PATNA: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। ED की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया। इसे लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार कभी भी राहुल गांधी को मरवा सकती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से राहुल गांधी और सांसदों के साथ बर्ताव किया गया। इसकी जितनी भत्सना की जाए कम है। 


जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि यह सरकार कभी भी राहुल गांधी को मरवा सकती है। सरकार किसे मरवाएगी और किसे जेल भेज देगी कहा नहीं जा सकता। सरकार को सबसे ज्यादा डर राहुल गांधी से है। हम चाहेंगे की राहुल गांधी और अन्य सांसदों को रिहा किया जाए। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना चाहिए। तभी देश का भला हो सकेगा। पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेनी चाहिए। विपक्ष को दबाने का काम देश में किया जा रहा है। राजस्थान के चीफ जस्टिस ने कहा था कि जिस देश में विपक्ष की आवाज दबायी जाएगी वहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। 


पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश गृह युद्ध की ओर जा रहा है। एक तरफ युवाओं के भीतर गृह युद्ध की स्थिति हो गयी है वही दूसरी ओर किसान के भीतर भी गृह युद्ध की स्थिति हो गयी है। सत्ता पक्ष ने पूरे देश में आतंक और डर का माहौल बना रखा है। पूरे देश को कॉरपोरेट चला रही है। मीडिल क्लास आत्महत्या की ओर जा रहा हैं।


पप्पू यादव ने कहा कि मोतिहारी से व्यवसाय पलायन कर चुके है। रोसड़ा में मां के सामने बेटी का बलात्कार रोसड़ा के प्रमुख मुरारी सिंह ने किया। सरकार और सत्ता पक्ष के लोग  इस घटना के बाद भी मौन क्यों हैं। पटना में एक बिल्डर की हत्या कर दी गयी। अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी सितंबर के फस्ट वीक से हर दिन 15 किलोमीटर के यात्रा करेगी। वही निरंकुश सरकार के खिलाफ डेरा डालो घेरा डालो के साथ राजभवन मार्च 15 से 20 अगस्त के बीच करेंगी। साथ ही पश्चिम चंपारण की धरती पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान पप्पू यादव ने किया।


जाप अध्यक्ष ने कहा कि जब तक माफिया से मुक्ति नहीं मिलेगी तब तक वे शांत नहीं बैठेगे। वही कॉलेजों में सेशन लेट होने से छात्रों को हो रही परेशानी पर पप्पू यादव ने कहा कि सात-सात साल सेशन बिहार के विश्वविद्यालय में लेट चल रहा है। बिहार का एजुकेशन सिस्टम दुनियां का सबसे बदहाल शिक्षा व्यवस्था है। जहां  करोड़ों रुपया लेकर वीसी की बहाली होती है। लाखों रुपया लेकर कंट्रोलर बनाया जाता है। बिहार की शिक्षा के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की जरूरत है। जो सब कोई को मिलकर लड़ना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी अपनी भूमिका भूल चुके है। वे हमेशा मौन और मूकदर्शक बने रहते हैं। उनके सेकेट्री ही शिक्षा विभाग को चलाता है। इसमें पूरी भूमिका गवर्नर की है। तालमेल घालमेल है सेक्रेटरी जो चाहता है वही होता है।