ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: कल से शुरू होंगे बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के आउटडोर गेम्स, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: कल से शुरू होंगे बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के आउटडोर गेम्स, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

05-Oct-2023 03:44 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के AC इंडोर हॉल में चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स शतरंज प्रतियोगिता पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एयर कंडीशन इंडोर हॉल में पांच अक्टूबर को ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली गई।


शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में खगड़िया के शुभम पांच राउंड में 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पूर्णिया की रोशनी कुमारी पांच राउंड में 3 पॉइंट अर्जित करके चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने शतरंज प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उज्जवल भविष्य की कामना की।


बालक वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-

1. शुभम - खगड़िया

2. मयंक - मधेपुरा

3. अंशुमान राज- किशनगंज

4. प्रिंस- पूर्णिया

5. रितेश- मधेपुरा


बालिका वर्ग में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस है:-

1. रोशनी कुमारी -पूर्णिया

2.याहवी गोलछा -पूर्णिया

3. ईशा कुमारी - अररिया 

4. रोशनी कुमारी- पूर्णिया 

5. दिव्या भारती- पूर्णिया


कल यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजे से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आउटडोर गेम्स शुरू होने जा रही है।

बैडमिंटन अंडर 16 में बालक एवं बालिका वर्ग में:-

1. सूर्य प्रकाश - मधेपुरा बनाम उत्तम बक्सी - सेंट मोसेस।

2. कुंदन कृष्णन मधेपुरा बनाम अरशद ईजाज - बी बी एम हाई स्कूल।

3. अनिरुद्ध साह - सेंट मोसेस बनाम एमडी ताज - एकलव्य

4. मुकशुदा प्रियदर्शी - सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम ईलईशआ टूवा सेंट मोसेस स्कूल


=================

अंडर 16 वॉलीबॉल बालक वर्ग में:-

1. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।


बालिका वर्ग में:-

1.एस आर डी ए भी स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।

2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।


=================

बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में:-

1.जे एन विघालय जलालगढ़ बनाम एस आर डी ए भी स्कूल

बालक वर्ग में:-

2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी

के बीच मुकाबला सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा


शतरंज मैच रेफरी निरोज खान (किशनगंज) एवं अमृत साजन (पूणिया) थे। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैयर अली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, चन्दन कुमार, पवन कुमार, ललित कुमार एवं खिलाड़ियों के अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।