ब्रेकिंग न्यूज़

Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें चरण के क्रिकेट ओपन टू ऑल बालक वर्ग प्रतियोगिता का चैंपियन बना द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें चरण के क्रिकेट ओपन टू ऑल बालक वर्ग प्रतियोगिता का चैंपियन बना द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी

12-Nov-2024 05:13 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया। सीजन-7 में ओपन टू ऑल बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब को हराकर ख़िताब जीत लिया। 


जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में बुधवार से अंडर 17 बालक वर्ग प्रतियोगिता की मैच शुरू होंगे। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि ओपन टू ऑल बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब को हराकर ओपन टू ऑल क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया। 


अंडर-17 आयु वर्ग के क्रिकेट मैच बुधवार के सुबह 08:00 बजे से जिला स्कूल मैदान पर खेले जायेंगे, टाई सीट इस प्रकार है :- 

मैच संख्या 1:-

==========

ब्राइट केरियर स्कूल बनाम मिडिल स्कूल मिल्की पूर्णिया,

मैच संख्या 2:-

=========

सेंट पिटर्स हिन्दी मीडियम बनाम पीएमश्रीजेएनवी पूर्णिया,

मैच संख्या 3:-

===========

भाष्कर पब्लिक स्कूल बनाम डेजिँग पब्लिक स्कूल पूर्णिया 

मैच संख्या 4:-

============

जिला स्कूल वारियर्स बनाम रॉयल गेलेक्सी पूर्णिया,

मैच संख्या 5:-

============

उर्स लाइन कोन्वेंट स्कूल बनाम शिवनगर क्रिकेट क्लब 

मैच संख्या 6:-

====.=======

डीएपीएस बनाम डीपीएसपी पूर्णिया,

मैच संख्या 7:-

=========

एसके मिशन पब्लिक स्कूल बनाम जिला स्कूल एनसीसी पूर्णिया,

मैच संख्या 8:-

===========

बिहारी लाइन्स क्लब बनाम क्लब ऑफ़ किंग्स पूर्णिया,

मैच संख्या 9 :-

============

मदर किड्स इंग्लिश स्कूल बनाम माउंट जोन स्कूल पूर्णिया के बीच होगा। पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने अंडर 17 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों से अनुरोध किया है कि वह अपने मैच के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर रिपोर्ट करें। साथ ही सभी मैच के लाइव टेलीकास्ट हों रहें है तो भाग लेने वाली टीमें एक रंग के अपने ड्रेस (यूनिफॉर्म) में रहें जिससे आयोजन खूबसूरत हों सके। साथ ही उन्होंने बताया की आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा की खेल के प्रति लगाव और पूर्णिया, कोशी, सीमांचल और मिथिलांचल के खिलाड़ियों को जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर प्रदान कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है।


पनोरमा स्पोर्ट्स जैसे बड़े आयोजन का निर्माण किया गया है। उसके लिए लगातार खिलाड़ियों का धन्यवाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया की प्री-क्वाटर फाइनल में 9 टीम ने स्थान बनाया था जिनके बीच प्री क्वाटर फाइनल, क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के ड्रा निकाले गये जिसके आधार पर टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया और अंततः टीम ओपन टू ऑल बालक वर्ग का ख़िताब अपने नाम कर ली।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के ओपन टू ऑल बालक वर्ग के प्री क्वाटर फाइनल से फाइनल मैच तक मैच परिणाम :- 

प्री क्वाटर फाइनल राउंड - 

==========

मैच संख्या 1:- स्टार 11 क्रिकेट क्लब बनाम पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब के इस मैच को पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब ने जीता। 

मैच संख्या 2:- मधुबनी सिपाही टोला क्रिकेट क्लब बनाम टीम पुलिस लाइन के बीच खेले गये इस मैच को टीम पुलिस लाइन ने जीता। 

मैच संख्या 3:- द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम दीपक इलेवन रंगभूमि पूर्णिया के बीच खेले गये इस मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब ने जीता। 

मैच संख्या 4:- केआरएनसीसी बनाम आशिकी क्रिकेट क्लब अररिया के बीच खेले गये इस मैच को केआरएनसीसी ने जीत क्वाटर फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया। 

क्वाटर फाइनल राउंड 

===========

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के ओपन टू ऑल बालक वर्ग के क्वाटर मैच के परिणाम इस प्रकार से थे प्रथम क्वाटर फाइनल:- द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम टीम पुलिस लाइन पूर्णिया के बीच एक रोमांचक मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने जीता। 

दूसरा क्वाटर फाइनल :- केआरएनसीसी बनाम पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब के बीच हुए इस मुकाबले को पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब ने जीत अपना स्थान सेमीफाइनल राउंड में बनाया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सेमीफाइनल राउंड के परिणाम,

मैच संख्या 1:- पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब पूर्णिया की टीम लक्की ड्रा के जरिये पहुँच गई फाइनल 

मैच संख्या 2 :- द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम युवा क्रिकेट क्लब सहरसा के बीच खेला गया और इस मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब ने जीत अपना स्थान फाइनल के लिए पक्का किया और फाइनल मुकाबले में ड्रा के जरिये अपने स्थान बनाने वाले पोलटेकनिक क्रिकेट क्लब बनाम द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच खेला गया और इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में द्रोण क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाये जिसके जवाब में पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर तक कुल 45 रन बनाया और अंततः इस फाइनल मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब, बनमनखी ने शानदार तरीके से जीता और इस तरह से द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी ने पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के ओपन टू ऑल बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीत कर एतहासिक कारनामा कर लिया। 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) काजल पोद्दार(पूर्णिया), विमल मुकेश(पूर्णिया), एस0एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार (पूर्णिया) एवं हरीश कुमार (पूर्णिया) मुख्य भूमिका मे रहें। 

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, उद्घोषक विकाश कुमार, मंजर मोहशीन, अमृत साजन, काजल, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री में आदित्य आनंद, विराट जाहिद, साथ ही हरीश कुमार, मो मासूम, शिवम कुमार आदि सक्रिय रहे थे।